नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। बोर्ड की ओर से जारी बयान में कहा गया, "डेल स्‍टेन ने लाल गेंद क्रिकेट से तुरंत प्रभाव से संन्‍यास लेने का ऐलान कर आधुनिक जगत के महान तेज गेंदबाजों में से एक करियर पर विराम लगा दिया है।"

स्टेन साउथ अफ्रीका की ओर से सर्वाधिक विकेट चटकाने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने 15 सालों के टेस्ट करियर में 439 विकेट चटकाने के अलावा 1251 रन भी बनाए। अपने टेस्ट में स्टेन ने 2 फिफ्टी भी लगाई।

डेल स्टेन के अंतर्राष्ट्रीय करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए 93 टेस्ट में 3.25 की इकॉनमी के साथ 439 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 26 बार पांच शिकार किए हैं। वहीं 125 वनडे में ये राइट आर्म फास्ट बॉलर 196 शिकार कर चुका है। बात अगर 44 टी20 की करें, तो स्टेन 61 बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा चुके हैं।