नई दिल्ली: देश की डगमग अर्थव्यवस्था को लेकर चिंतित कांग्रेसी नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जुबानी हमला बोला है। गुरुवार (एक अगस्त, 2019) को उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि प्रधानमंत्री जी, भारतीय अर्थव्यवस्था पटरी से उतर चुकी है और मंदी की ट्रेन आने वाली है। गांधी ने यह दावा उस मीडिया रिपोर्ट को साझा करते हुए किया, जिसमें इकनॉमी की चाल बेहद सुस्त करार दी गई थी।

राहुल ने अंग्रेजी में ट्वीट किया था, “प्रधानमंत्री जी, अर्थव्यवस्था पटरी से उतर चुकी है और सुरंग में दूर-दूर तक कोई रोशनी नहीं दिख रही है। अगर आपकी असमर्थ वित्त मंत्री आपको बता रही हैं कि रोशनी है तो मुझ पर विश्वास करिए कि मंदी की ट्रेन पूरी रफ्तार पकड़ने वाली है।”

पूर्व कांग्रेस चीफ ने इस ट्वीट के साथ अंग्रेजी बिजनेस अखबार लाइव मिंट की एक खबर शेयर की थी। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि देश की अर्थव्यवस्था धीमी चल रही है, जिसके तेजी पकड़ने का फिलहाल कोई संकेत नहीं दिख रहा है।