लखनऊ: उन्नाव की रेप पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी द्वारा आज राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश में जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय उपवास करके प्रदेश सरकार से मांग की कि – उन्नाव की बेटी जो जीवन और मौत से जूझ रही है व उसके अधिवक्ता के सर्वोच्च इलाज हेतु व्यवस्था करायी जाये, पीड़िता के परिवार को तत्काल आर्थिक मदद मुहैया करायी जाये, बलात्कार और हत्या के आरोपी विधायक को भाजपा तत्काल बर्खास्त करे एवं राजनैतिक संरक्षण देना बन्द करे तथा जेल में बन्द पीड़िता के चाचा को परिवार की देखभाल हेतु सरकार तत्काल एक माह के पैरोल पर रिहा करे।

प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता पंकज तिवारी ने बताया कि राजधानी लखनऊ में जीपीओ पार्क स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में हजारों की संख्या में कांग्रेसजनों ने उपवास किया। उपवास के दौरान कांग्रेसजनों ने पीड़िता एवं उसके अधिवक्ता के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना ईश्वर से की। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय एवं प्रदेशीय वरिष्ठ नेतागण संिहत हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उपवास कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू, विधानमंडल दल की उपनेता आराधना मिश्रा‘मोना’, पूर्व सांसद राकेश सचान, पूर्व सांसद रमाकान्त यादव एवं पूर्व सांसद सावित्रीबाई फुले ने ट्रामा सेन्टर पहुंचकर जीवन मृत्यु से संघर्ष कर रही पीड़िता एवं उसके अधिवक्ता का हालचाल लिया एवं उनके परिजनों से भेंट की।

उपवास कार्यक्रम में प्रमुख रूप कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू, विधानमंडल दल की उपनेता आराधना मिश्रा‘मोना’, राष्ट्रीय सचिवगण जुबेर खान, रोहित चैधरी,धीरज गुर्जर एवं सचिन नायक, पूर्व मंत्री राजबहादुर, पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह एवं पूर्व विधायक विनोद चैधरी, पूर्व विधायक श्यामकिशोर शुक्ल, पूर्व विधायक फजले मसूद, प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष डा0 आर0पी0 त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष नईम अहमद सिद्दीकी, छोटेलाल चैरसिया, महामंत्री हनुमान त्रिपाठी, महामंत्री एवं प्रवक्ता द्विजेन्द्र त्रिपाठी, वीरेन्द्र मदान, शहर अध्यक्ष बोधलाल शुक्ला एवं जिलाध्यक्ष गौरव चैधरी विनोद मिश्रा, श्रीमती सिद्धिश्री,श्रीमती प्रियंका गुप्ता, रेहान खालिद,श्री शैलेन्द्र तिवारी बब्लू, अजय श्रीवास्तव अज्जू, डा0 शहजाद आलम, रईस अहमद, इमरान अंसारी, सिकन्दर अली, शाहिद अली, मेंहदी हसन सहित भारी संख्या में कांग्रेसजन शामिल रहे।