लंदन:अगले कुछ दिनों के भीतर टेस्ट क्रिकेट में बड़ा बदलाव होने जा रहा है. वास्तव में इस बदलाव के तहत वह होगा, जो टेस्ट क्रिकेट के करीब 142 साल के इतिहास में कभी नहीं हुआ. और इस बड़े बदलाव की शुरुआत होगी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले एशेज सीरीज के साथ. वैसे जो बात एशेज में होगी, वह वनडे और टी20 क्रिकेट में काफी समय से जारी है, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में ऐसा पहली बार होगा. होता क्या आ रहा है कि टी20 और वनडे में खिलाड़ियों की टी-शर्ट पर उनका नाम और नंबर संख्या अंकित रहती है. लेकिन अब एशेज सीरीज के साथ ही अब आपको इसके दर्शन टेस्ट क्रिकेट में भी होंगे.

इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की पुष्टि कर दी है. इसीबी ने अपने टेस्ट कप्तान जो रूट का फोटो उनके नाम वाली जर्सी और नंबर के साथ जारी किया है. इससे पहले साल की शुरुआत में ऐसी चर्चा थी कि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाली इस एशेज सीरीज से किट का आधुनिकीकरण होगा. इंग्लैंड क्रिकेट द्वारा रूट का फोटो जारी करने के बाद क्रिकेट प्रशंसकों इस नए अंदाज पर सकारात्मक व नकारात्मक दोनों ही तरह का नजरिया पेश किया है.