नई दिल्ली। मुंबई के डोगरी इलाके में एक इमारत का स्लैब गिर गया जिसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका है। राहत बचाव के लिए एनडीआरएफ टीम मौके पर पहुंच चुकी है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि स्लैब गिरने के बाद जोर का धमाका हुआ। ऐसा लगा कि बिल्डिंग में धमाका हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि चार मंजिला इमारत संकरी जगह पर है जहां आसानी से पहुंच पाना मुश्किल है।

बीएमसी अधिकारियों का कहना है कि अभी पुख्ता तौर पर मलबे में फंसे लोगों की संख्या के बारे में बता पाना मुश्किल है। लेकिन चालीस से पचास लोगों के फंसे होने की आशंका है। अभी मलबे में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालने की प्राथमिकता है। बिल्डिंग किस वजह से गिरी है इसके बारे में तत्काल कुछ कह पाना मुश्किल है।

अधिकारियों का कहना है कि जो बिल्डिंग गिरी है वो जीर्णशीर्ण हालत में थी। एक तरीके से कह सकते हैं कि इमारत की बुनियाद कमजोर थी। अधिकारियों का ये भी कहना है कि जिस इलाके में यह हादसा हुआ है वहां पहुंचने में दिक्कत हो रही है।