मेनचेस्टर: आईसीसी विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में खेला जा रहा है। इस मैच में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 67 रनों की जुझारू पारी खेली। इस पारी के दौरान विलियमसन ने न्यूजीलैंड की ओर से वर्ल्ड कप का एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। विलियमसन सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल को पीछे छोड़ते हुए एक वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।

गप्टिल ने 2015 विश्व कप में 547 रन बनाए थे, जबकि मौजूदा विश्व कप में केन विलियमसन सेमीफाइनल में भारत के खिलाफ 67 रनों की पारी के साथ मौजूदा विश्व कप में 548 रन बना चुके हैं। गप्टिल के बाद विलियमसन इकलौते ऐसे कीवी बल्लेबाज हैं, जिसने एक विश्व कप में 500 से ज्यादा रन बनाए हैं। केन विलियमसन और गप्टिल के बाद तीसरे नंबर पर स्कॉट स्टायरिस हैं, जिन्होंने 2007 विश्व कप में 499 रन बनाए थे, 1992 विश्व कप में 456 रन बनाने वाले मार्टिन क्रो चौथे नंबर पर हैं।

ओवरऑल बात करें तो एक विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड कप रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। तेंदुलकर ने 2003 विश्व कप में 673 रन बनाए थे। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन हैं, जिन्होंने 2007 विश्व कप में 659 रन बनाए थे। तीसरे नंबर पर टीम इंडिया के रोहित शर्मा हैं, जो मौजूदा सीजन में 647 रन बना चुके हैं।