नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया की टीम इस विश्व कप में चैंपियनों सरीखा खेल रही है। अभी कंगारूओं का एक लीग मैच और बचा हुआ है और उनकी नंबर एक स्लॉट पर है। ऐसा होता है तो ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का सामना करना होगा। कीवियों के विश्व कप में खेल को देखते हुए एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया उन पर भारी दिख रही है। हालांकि कौन किससे सेमीफाइनल खेलेगा उसके लिए हमको अभी भारत और ऑस्ट्रेलिया के दो लीग मैचों का इंतजार करना होगा। लेकिन इससे पहले ही कंगारू खेमे से खलबली मचाने वाली खबर बाहर निकलकर आ रही है। कंगारू बल्लेबाज शॉन मार्श विश्व कप 2019 से बाहर हो गए हैं। इस प्रतियोगिता में केवल दो ही मैच खेलने वाले मार्श को नेट प्रैक्टिस के दौरान चोट लग गई है। हमवतन पैट कमिंस की गेंद पर उनका हाथ टूट गया है जिसके चलते वे आगे विश्व कप के मैचों का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। मार्श अभी तक कोई उल्लेखनीय प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उनकी जगह पर कंगारूओं ने पीटर हैंड्सकॉम्ब को टीम में बुला लिया है। आईसीसी ने भी मार्श की विश्व कप से विदाई की पुष्टी कर दी है।

वहीं, इवेंट तकनीकी समिति ने हैंड्सकॉम्ब के नाम पर मुहर लगा दी है। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया का लीग मैच में अंतिम मुकाबला दक्षिण अफ्रीका के साथ होगा। प्रोटियाज इस मुकाबले में दावेदार नहीं माने जा रहे हैं लेकिन वे भी जीत के साथ विश्व कप 2019 से सम्मानजनक विदाई की राह देख रहे होंगे। ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता की बात यह भी रही है कि ग्लेन मैक्सवेल भी मिशेल स्टार्क की गेंद पर दर्दनाक चोट का शिकार हो गए हैं। यह वही नेट था जहां पर बाद में मार्श भी कमिंस की गेंद पर चोटिल हुए। बाद में दोनों खिलाड़ियों को हॉस्पिटल में स्कैन के लिए भेजा गया जहां मैक्सवेल को किसी गंभीर चोट की पुष्टी नहीं हुई। ये ऑस्ट्रेलिया के लिए राहत की बात रही।