नई दिल्ली: कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकोर ने कांग्रेस विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया है। अल्पेश ठाकोर ने कहा कि उन्होंने राहुल गांधी पर भरोसा किया था लेकिन उन्होंने धोखा दे दिया है। अल्पेश ठाकोर ने कहा, 'मैंने राहुल गांधी पर भरोसा करके कांग्रेस पार्टी जॉइन किया था, लेकिन उन्होंने हमारे लिए कुछ नहीं किया। बार-बार हमारा अपमान किया गया। मैंने कांग्रेस विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया है।'

अल्पेश ठाकोर ने कहा, कांग्रेस पार्टी जनाधार खो चुकी है, और हमारे साथ द्रोह हुआ है। हमें कई बार बेइज्जत भी किया गया है। बता दें कि गुजरात में राज्यसभा की दो सीटों के लिए उपचुनाव हो रहा है। कांग्रेस ने व्हिप जारी किया है। इसके बावजूद कांग्रेस के दो विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की है। जिसमें अल्पेश ठाकोर के अलावा धवन झाला ने बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोट किए थे। क्रॉस वोटिंग करने के बाद अल्पेश ठाकोर ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है।