नई दिल्ली: भारत-बांग्लादेश के बीच बर्मिंघम में विश्व कप-2019 का 40वां मैच खेला गया, जिसमें 28 रन से जीत दर्ज कर टीम इंडिया सेमीफाइल में पहुंच गई। मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 9 विकेट खोकर 314 रन बनाए। टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश की टीम 48 ओवर में 286 रन पर ही सिमट गई।

पहले बैटिंग करते हुए रोहित शर्मा-केएल राहुल ने शुरुआती विकेट के लिए 180 रन की साझेदारी कर टीम इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई। रोहित 92 गेंदों में 5 छक्कों और 7 चौकों की मदद से 104 रन बनाकर आउट हुए। वहीं राहुल ने 92 गेंदों में 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से 77 रन बनाए।

पारी के 33वें ओवर में मुस्तफिजुर ने कप्तान विराट कोहली (26) और हार्दिक पंड्या (0) को आउट कर टीम इंडिया की रफ्तार थाम दी। यहां से भारत लगातार अपने विकेट खोते गया। हालांकि ऋषभ पंत ने 48, जबकि महेंद्र सिंह धोनी ने 35 रन बना टीम को 300 के पार पहुंचा दिया। विपक्षी टीम की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने सर्वाधिक 5 विकेट चटकाए। उनके अलावा शाकिब अल हसन, रूबेल हुसैन और सौम्य सरकार को 1-1 विकेट हाथ लगा।

टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश को तमीम इकबाल (22) के रूप में पहला झटका लगा। इसके बाद सौम्य सरकार ने 33 रन की पारी खेली। तीसरे विकेट के लिए शाकिब अल हसन ने मुस्तफिजुर रहीम (24) के साथ 47 रन की साझेदारी की। बांग्लादेश को जब छठा झटका लगा, तो टीम 179 रन की बना सकी थी। शाकिब 74 गेंदों में 66 रन ही टीम के खाते में जोड़ सके।

यहां से शब्बीर रहमान (36) ने मोहम्मद सैफुद्दीन के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर कुछ देर तक पारी को थामने की कोशिश की। शब्बीर 38 गेंदों में 51 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन टीम को जीत ना दिला सके। बांग्लादेश 2 ओवर रहते ही ऑलआउट हो गया। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 4 विकेट झटके। उनके अलावा मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल और भुवनेश्वर कुमार को 1-1 सफलता हाथ लगी।