नई दिल्ली: बॉलीवुड में 'दंगल गर्ल' के नाम से जानी जाने वाली जायरा वसीम के एक फेसबुक पोस्ट ने रविवार से पूरे देश में कोहराम मचाया हुआ है. जायरा ने सोशल मीडिया पोस्ट पर बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान कर दिया है. फातिमा ने एक लंबे नोट के बाद धार्मिक मान्यताओं के चलते बॉलीवुड छोड़ने निर्णय लिया है. जायरा के इस फैसले के बाद से कई लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं. हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणी ने इस सही करार देते हुए बॉलीवुड की हिंदू एक्ट्रेसेज को इससे प्ररेणा लेने की बात कही है.

हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणी ने सोशल मीडिया पर जायरा की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि धार्मिक आस्था के लिए जायरा द्वारा फिल्म से किनारा करना प्रसंसनीय, हिन्दू अभिनेत्रीयों को भी जायरा से प्रेरणा लेनी चाहिए.

बता दें कि जायरा ने साल 2016 में आमिर खान की 'दंगल' से बॉलीवुड में कदम रखा था. जायरा वसीम को इस फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. जायरा ने फिल्म में पहलवान गीता फोगाट के बचपन का रोल प्ले किया था, जिसके लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला था.