नई दिल्ली: भारत और इंग्लैंड के बीच रविवार को खेले गए लीग मैच में मेजबान टीम ने भारत को 31 रन से हराकर अपने सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने की उम्मीदें कायम रखी हैं। इस टूर्नामेंट में भारत की पहली बार हार के बाद सियासत भी शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर लोग जहां धोनी और केदार जाधव की धीमी बल्लेबाजी को हार के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं वहीं जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने हार के लिए टीम इंडिया की जर्सी को ही जिम्मेदार ठहरा दिया।

महबूबा मुफ्ती ने मैच खत्म होने के बाद ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुझे अंधविश्वासी कहें लेकिन मैं कहना चाहूंगी कि विश्व कप 2019 में टीम की जर्सी ने भारत के जीत के सिलसिले को रोक दिया।' इससे पहले किए गए एक ट्वीट में महबूबा मुफ्ती ने कहा, 'पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसक भारत को इंग्लैंड के खिलाफ मैच जीतने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। चलो कम से कम क्रिकेट के बहाने ही सही, दोनों देश एक साथ तो हैं। दोनों मुल्कों के लोगों की एक ही ख्वाहिश है कि भारत इस मैच में जीत हासिल करे।