मैनचेस्टर: पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज व पूर्व कप्तान और कोच वकार यूनुस ने टीम को सलाह दी है कि भारत के खिलाफ रविवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जाने वाले महामुकाबले में पाक सीमरों को अपने खेल का स्तर ऊंचा करना ही होगा. पूर्व कप्तान ने कहा जब भी भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होते हैं, तो यह एक बड़ा मैच होता है, लेकिन रविवार को दोनों देशों के बीच खेले जाने वाला मुकाबला वर्ल्ड कप के इतिहास में अभी तक का सबसे अहम मैच होने जा रहा है.

वकार ने कहा कि इसके पीछे की वजह बहुत ही साधारण है कि अगर पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में बने रहना है, तो उसे इस मैच में बहुत ही असाधारण खेल दिखाना होगा. इस मैच के दोनों देशों के लिए बहुत ही ज्यादा मायने हैं और करोड़ों लोग इस मैच का लुत्फ उठाएंगे. वकार बोले कि पाकिस्तान का रिकॉर्ड मिश्रित है, लेकिन यह सब इतिहास का हिस्सा है. यह एक नया मैच और नया दिन है. पाक टीम को कुछ साल पहले चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत के खिलाफ हासिल किए सकारात्मक पहलुओं को लेकर आगे बढ़ना होगा. इस मैच में सभी खिलाड़ियों को सकारात्मक रवैया शुरू से आखिर तक बनाए रखना होगा.