नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अमरनाथ यात्रा संपन्न होने के बाद किया जा सकता है। चुनाव आयोग ने एक बयान जारी कर कहा है कि पवित्र अमरनाथ यात्रा के संपन्न होने के बाद राज्य में इस साल के अंत तक चुनाव कराए जाएंगे। आयोग द्वारा जारी बयान में कहा गया है, 'जम्मू कश्मीर में स्थिति की निगरानी के लिए आयोग नियमित रूप से और वास्तविक समय के आधार पर सभी जरूरी इनपुट लेगा और अमरनाथ यात्रा के समापन के बाद चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।'

आपको बता दें कि आज ही गृह मंत्री अमित शाह को मंगलवार को जम्मू कश्मीर की स्थिति का विस्तृत ब्योरा दिया गया। भाजपा राज्य विधानसभा में जम्मू क्षेत्र से ज्यादा सीटों के लिए परिसीमन अभियान चलाने के लिए प्रयासरत है। शनिवार को ही जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को राज्य में सुरक्षा हालात के बारे में अवगत कराया था। राज्य में फिलहाल राष्ट्रपति शासन है। पन्द्रह मिनट चली बैठक के दौरान राज्यपाल ने गृह मंत्री को अमरनाथ यात्रा को लेकर तैयारी के बारे में अवगत कराया।