लखनऊ। शहर के राज एस्टेट पब्लिक स्कूल को सर्वश्रेष्ठ प्री प्राइमरी स्कूल और छात्र विकास के योगदान के लिये पुरस्कार मिला है। यह पुरस्कार आईएसए के हुये शिखर सम्मेलन में स्कूल की प्रबन्धक निदेशक आकांक्षा रस्तोगी ने ग्रहण किया। राजपुरा पंजाब के चितकारा विश्वविद्यालय में हुये सम्मेलन के दौरान हुये पुरस्कार वितरण के मौके पर दीपक वोरा, ऐम्बेसडर इंड़िया, डॉ अत्तुल्लाह वाहिदियार, शिक्षा मंत्रालय के सलाहकार, अफगानिस्तान उपस्थित थे। इंटरनेशनल स्कूल अवार्ड्स शैक्षिक क्षेत्र में गर्व का स्थान रखता है। अपने पिछले संस्करणों की जबरदस्त सफलता ने इस शैक्षिक कारण को एक क्रांति में बदल दिया है जो इस वर्ष के तीसरे वार्षिक संस्करण में है। आईएसए इंडिया 2019 शिखर सम्मेलन 24-25 मई 2019 को राजपुरा, पंजाब के चितकारा विश्वविद्यालय में हुआ। इस आयोजन ने शिक्षा जगत के प्रख्यात शिक्षकों की उपस्थिति को चिन्हित किया है। 500 से अधिक स्कूल, 1000 प्रतिनिधियों, वक्ताओं, विचारकों और उद्यमियों ने वर्तमान रुझानों को प्रतिबिंबित करने के साथ-साथ भविष्य के लिए सहयोग करते हुए शिक्षा के कारण चैंपियन के लिए एक साथ आए हैं। भविष्य का निर्माण इस वर्ष के आयोजन का विषय था।