नई दिल्‍ली: 'क्रिकेट के भगवान' माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ अभ्‍यास मैच में मिली करारी शिकस्‍त के बाद टीम इंडिया के फैंस को नहीं घबराने की सलाह दी है। पता हो कि आईसीसी क्रिकेट विश्‍व कप 2019 के अभ्‍यास मैच में टीम इंडिया को न्‍यूजीलैंड के हाथों 6 विकेट की शिकस्‍त झेलनी पड़ी। भारतीय टीम ने पहले बल्‍लेबाजी की और 179 रन पर ढेर हो गई। जवाब में कीवी टीम ने 37.1 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया।

भारतीय टीम को आगामी विश्‍व कप के खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है, लेकिन अभ्‍यास मैच में उसकी कमियां निकलकर सभी के सामने आई। महान बल्‍लेबाज ने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है। सचिन तेंदुलकर ने कहा, 'विश्‍व कप अभी शुरू भी नहीं हुआ है। ये अभ्‍यास मैच था। विराट कोहली की टीम अपना टीम संयोजन और प्‍लेइंग इलेवन निर्धारित करने की तैयारी कर रही है। भारत अभी उन परिस्थितियों में बेस्‍ट टीम चुनने में जुटी हुई है।'

विश्‍व कप का नया फॉर्मेट चर्चा का विषय बना हुआ है। इस बारे में बात करते हुए मास्‍टर ब्‍लास्‍टर ने कहा, 'विश्‍व कप में इस फॉर्मेट से प्रत्‍येक टीम को खराब समय से उबरने में मदद मिलेगी। वह अपनी कमियों को दूर करके जीत की पटरी पर लौट सकती है। टीम के संतुलन को समझना होगा और देश के लिए अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन करना होगा।'

यह पूछने पर कि भारतीय टीम में क्‍या कमी नजर आई तो तेंदुलकर ने कहा कि वह नकारात्‍मक के बजाय सकारात्‍मक पक्षों पर ध्‍यान देना पसंद करते हैं। उन्‍होंने कहा, 'मैं सकारात्‍मक इंसान हूं और उसी पर ध्‍यान रखता हूं। इसलिए भारतीय टीम की ताकत पर विश्‍वास करना चाहिए और उन्‍हें खुलकर खेलने देना चाहिए। भारतीय टीम का स्पिन विभाग विश्‍व कप में जरूर महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाएगा।'

टीम इंडिया में चौथे क्रम की समस्‍या सुलझने का नाम नहीं ले रही है। न्‍यूजीलैंड के खिलाफ केएल राहुल को चौथे क्रम की जिम्‍मेदारी मिली, लेकिन वह 6 रन बनाकर ट्रेंट बोल्‍ट की गेंद पर कट एंड बोल्‍ड होकर पवेलियन लौट गए। इस समस्‍या से निपटने के बारे में महान बल्‍लेबाज ने कहा, 'नंबर-4 के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। कभी जिनसे अपेक्षा नहीं होती, वो भी आपको बेहतर नतीजे देती है। टीम को समय दीजिए, उसे खुलकर प्रदर्शन करने की आजादी मिलना जरूरी है।'

इसके अलावा 200 टेस्‍ट खेलने वाले तेंदुलकर ने अफगानिस्‍तान को विश्‍व कप का सरप्राइज पैकेज करार दिया। उन्‍होंने कहा कि अफगानिस्‍तान एक ऐसी टीम है, जो विरोधियों के लिए खतरा बन सकती है। उन्‍होंने कहा, 'अफगानिस्‍तान एक ऐसी टीम है, जो विश्‍व कप में हैरान कर सकती है। अफगानिस्‍तान के पास दुनिया के सबसे शानदार स्पिन आक्रमण में से एक है। यह सरप्राइज पैकेज है।