नई दिल्ली: 'मोदी लहर' के सहारे प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी (BJP) सरकार बनाने जा रही है, 30 मई को नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। गौरतलब है कि बीजेपी ने अपने दम पर 303 सीटें जीतीं हैं ये बीजेपी के साल 2014 के 282 सीटों के आंकड़े कहीं बहुत ज्यादा है।

लोकसभा चुनाव 2019 में भारतीय जनता पार्टी ने सफलता की वो कहानी लिखी जिसकी मिसाल भारतीय राजनीति में बिरले ही मिलती है। बीजेपी के इतिहास की ये सबसे बड़ी जीत है वहीं बीजेपी गठबंधन को 352 सीटें मिली हैं।

पीएम मोदी पहले ऐसे कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं जो नेहरू और इंदिरा गांधी के बाद लगातार दूसरी बार पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बना रहे हैं ये भी अपने में एक खास ही बात है। इस सफलता ने नरेंद्र मोदी को पिछले कई दशकों में सबसे लोकप्रिय नेता बना दिया है।साल 2014 की बात करें तो उस लोकसभा चुनाव में बीजेपी को 282 सीटों पर जीत हासिल हुई थी, एनडीए ने पिछले लोकसभा चुनाव में 336 सीटों पर विजय हासिल की थी।