नई दिल्ली: कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के सिख दंगों पर दिए बयान 'हुआ तो हुआ' पर सियासी बयानबाजी जारी है. पित्रोदा के इस बयान पर बीजेपी के नेता लगातार कांग्रेस को घेर रहे हैं. अब इस मुद्दे पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी पर बिना नाम लिए निशाना साधा है. उन्होंने कहा, 'हुआ तो हुआ वहां सही है जब कोई गाड़ी चला रहा हो और हम पीछे बैठे हों, अचानक कोई पिल्ला पहिए के नीचे आ जाए तो ये दर्दनाक होगा या नहीं?' अब्दुल्ला ने यह बयान कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा के सिख नरसंहार पर की गई टिप्पणी पर दिया है. पित्रोदा ने कहा था, '1984 की बारे में अब क्या? आपने पिछले 5 साल में क्या किया. 84 में हुआ तो हुआ. आपने क्या किया?' पित्रोदा के इस बयान के बाद उन्हें हर तरफ से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. 1984 के दंगों में 31 अक्टूबर 1984 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद पूरे देश में सिख विरोधी दंगे हुए थे जिसमें 3 हजार सिखों की मौत हो गई थी.

बता दें कि उमर अब्दुल्ला ने अपने बयान में पिल्ले का जिक्र करके पीएम मोदी के पुराने बयान पर तंज कसा है. 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी से एक इंटरव्‍यू में पूछा गया था कि क्‍या आपको गुजरात दंगे में लोगों के मारे जाने का दुख है. इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा था, 'अगर कोई पिल्‍ला यानी कुत्‍ते का बच्‍चा भी गाड़ी के नीचे आ जाए, दुख तो तब भी होता है.' पीएम मोदी के इस बयान पर विपक्षी दल ने आरोप लगाया था कि पीएम ने दंगों में मारे गए लोगों की तुलना पिल्ले से की.'