नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में शनिवार को एक चुनावी रैली में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने गठबंधन के बहाने मायावती का फायदा उठाया। पीएम मोदी ने कहा कि मायावती को अब समझ आ गया है कि कांग्रेस और सपा ने मिलकर उनके साथ बहुत बड़ा खेल खेला है। पीएम ने कहा कि गठबंधन के लिए अखिलेश यादव ने मायावती अंधेरे में रखा।

पीएम ने कहा, 'अब ये साफ हो चुका है कि समाजवादी पार्टी ने गठबंधन के बहाने बहन मायावती का तो फायदा उठा लिया, लेकिन अब बहन जी को समझ आ गया है कि सपा और कांग्रेस ने बहुत बड़ा खेल खेला है। अब बहन जी खुले आम कांग्रेस और नामदार की आलोचना करती है।'

पीएम मोदी ने दावा किया कि 4 चरणों की वोटिंग के बाद यूपी के लोगों ने तय कर दिया है नतीजा क्या आने वाला है। पीएम ने कहा, 'अब पांचवे चरण से पहले अगर ये महामिलावटी लोग आपका ये उत्साह देख लेंगे तो शायद मैदान ही छोड़ देंगे। उत्तर प्रदेश के लोगों ने जिस तरह ठान लिया है कि विकास के आगे उन्हें कुछ भी मंजूर नहीं है।'

पीएम मोदी ने शायरी के बहाने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि पूरे विपक्ष की कोशिश मोदी को हटाना है। पीएम ने कहा कि उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश लगातार हो रही है। पीएम मोदी ने कहा- 'न मैं गिरा और न मेरी उम्मीदों के मीनार गिरे, पर कुछ लोग मुझे गिराने में कई बार गिरे।'

पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी पार्टियों के गठबंधन को 'महामिलावट' बताते हुए कहा कि ऐसी सरकार आने से देश को पांच खतरे हैं। पीएम मोदी ने कहा, 'महामिलावटी लोगों के आने से देश को पांच खतरे हैं। पहला खतरा भ्रष्टाचार, दूसरा खतरा अस्थिरता, तीसरा खतरा जातिवाद, चौथा खतरा वंशवाद और पांचवां बड़ा खतरा कुशासन का है।'

पीएम ने कहा, 'उत्तर प्रदेश के लोगों को मजबूत भारत के लिए, मजबूत सरकार के अपने संकल्प पर अडिग रहना है। मजबूर और अवसरवाद की इस महामिलावट का पंजा बहुत खतरनाक है। साथ ही पीएम मोदी ने कहा महामिलावटी गठबंधन देश को मजबूत सरकार नहीं दे सकते। बकौल पीएम, 'बीएसपी के कार्यकाल में ऐंबुलेंस से लेकर ताजमहल तक सुरक्षित नहीं था और एसपी के कार्यकाल में तो बालू से लेकर घर के टोंटी भी सुरक्षित नहीं थी।'