लखनऊ: होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने सामाजिक सक्रियता अभियान एक्टिव इंड़िया के तहत लखनऊ के मतदाताओं को 6 मई को होने वाले मतदान के लिए आज से शहर के लोगों को मतदान के बारे में जागरुक बनाने के वास्ते मुंशी पुलिया से 26 किलोमीटर लम्बी दोपहिया जागरुकता रैली की शुरूआत की गई जो पत्रकरपुरम, अम्बेडकर पार्क होते हुए बड़ा इमामबाड़ा तक पहुंची। लखनऊ के मतदाता इन क्षेत्रों मंे सेल्फी लेकर और मतदान की शपथ लेकर एक्टिवइंड़िया को अपना समर्थन प्रदान कर रहे हैं। होण्डा हर दोपहिया वाहन चालक से कोई सीट न जाए खाली की शपथ लेने का आग्रह कर रही है। जब आप वोट देने जाएं तो सुनिश्चित करें कि आपके दोपहिया वाहन की पिछली सीट खाली न रहे। आप अपने साथ अपने किसी दोस्त, संबंधी या पड़ौसी को वोट के लिए लेकर जाएं और सुनिश्चित करें कि हर दोपहिया वाहन पर सवार होकर दो नागरिक बूथ तक वोट देने के लिए पहुंचें!