नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ने अभी प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है। इसे लेकर राहुल गांधी से सवाल पूछा गया था, जिसके जवाब में उन्होंने एक बड़ा सस्पेंस छोड़ दिया। द हिंदू को दिए एक इंटरव्यू में कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रियंका गांधी वाड्रा को मोदी के खिलाफ उतारे जाने के सवाल पर न तो हां कहा और न ही मना किया। राहुल ने कहा, ‘मैं आपको सस्पेंस में छोड़ूंगा, सस्पेंस हमेशा बुरा नहीं होता।’ 2014 में वाराणसी से जीतकर नरेंद्र मोदी पहली बार सांसद बने थे। 2019 में भी उन्होंने इसी सीट से दोबारा लड़ने का फैसला किया है। वाराणसी में 19 मई को सातवें चरण में मतदान होगा।

प्रियंका ने दिए थे वाराणसी से लड़ने के संकेतः सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बातचीत करते हुए प्रियंका ने भी अपने बयान से ऐसे ही संकेत दिए थे। कार्यकर्ताओं ने प्रियंका को रायबरेली से चुनाव लड़ने के लिए कहा। इसके जवाब में उन्होंने पूछा- ‘वाराणसी क्यों नहीं?’ राहुल का यह बयान तब सामने आया है जब एक दिन पहले ही प्रियंका ने कहा था, ‘अगर पार्टी चाहती है कि चुनाव लड़ूं तो मैं निश्चित तौर पर ऐसा करूंगी।’