नई दिल्ली: पूर्व सांसद और भाजपा की रामपुर (उत्तर प्रदेश) से प्रत्याशी जया प्रदा पर विवादास्पद बयान देने पर सपा सरकार के पूर्व मंत्री व रामपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी आजम खान के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। हमारे संवादाता ने जानकारी दी कि आजम खान के खिलाफ रामपुर पुलिस ने शाहबाद कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की है।

आजम खान के इस आपत्तिजनक बयान के खिलाफ भाजपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी जिसके बाद आजम खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई। पूर्व अभिनेत्री और राज्यसभा सांसद जया प्रदा इस बार आजम खान के खिलाफ रामपुर से चुनाव मैदान पर हैं।

उत्तर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता चंद्रमोहन ने पीटीआई को बताया कि आजम खान का यह बयान बेहद अपमान जनक और शर्मनाक है। राजनीति का स्तर इस हद तक नहीं गिरना चाहिए। भाजपा ने बीएपी सुप्रीमो मायवती से भी सवाल किया कि जयाप्रदा को लेकर आजम खान द्वारा की गई टिप्पणी पर अपना स्टैंड क्लीयर करें।