नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली में कुछ ऐसा दिखा, जिससे वो विवादों में आ गए हैं। इस रैली में वर्ष 2015 में नोएडा के दादरी में गोमांस रखने के आरोप में भीड़ के हाथों मारे गए अखलाक की हत्या के आरोपियों ने रैली में जमकर नारेबाजी की। सीएम योगी की ये रैली बिसाहड़ा गांव में हुई थी।

दादरी में हुई इस घटना के आरोपी सीएम योगी आदित्यनाथ की रैली के पहले लाइन में खड़े होकर नारेबाजी कर रहे थे। इसमें मुख्य आरोपी विशाल राणा सहित चार लोग रैली में सबसे आगे खड़े थे और भाषण सुनकर ताली बजा रहे थे। ये आरोपी जमानत पर बाहर हैं।

ग़ौरतलब है कि 55 वर्षीय मोहम्मद अखलाक को भीड़ ने घर से निकालकर हत्या कर दी थी।अखलाख के ऊपर लोगों को शक था कि उसने गाय को मारकर उसका मांस अपने घर में रखा है। इस घटना के बाद गांव में इतना तनाव बढ़ा कि अखलाक के परिवार को गांव छोड़कर जाना पड़ा।