सीतापुर: लक्ष्य कमांडर मुन्नी बौद्ध ने "घर घर जागरूकता" अभियान के तहत एक भीम चर्चा का आयोजन सीतापुर के मिश्रिख के ठोक में स्थित अंजू गौतम जी के निवास स्थान में किया | जब घर घर जगेगा तभी बहुजन समाज मजबूत बनेगा यह बात लक्ष्य कमांडर ने कही |

लक्ष्य कमांडर मुन्नी बौद्ध ने सामाजिक चर्चा करते हुए जागरूकता के महत्व को समझाया | उन्होंने कहा कि जागरूकता से ही मनुष्य में आत्मविश्वास बढ़ता है और जो लोग अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होते है उन लोगो को कोई गुमराह नहीं कर सकता और जो लोग अपने अधिकारों को जानते ही नहीं उन लोगो को आसानी से गुमराह किया जा सकता है और जो लोग गुमराह हो सकते उन्ही का शोषण होता है* |

उन्होंने कहा कि इस जागरूकता के महत्व को लक्ष्य की टीम ने समझा और इसलिए लक्ष्य की महिला कमांडर घर घर जाकर बहुजन समाज के लोगो को जागरूक करने में लगी और उसके अच्छी परिणाम भी मिल रहे है |