नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को हरियाणा के कुरुक्षेत्र में कहा, हमारी "न्याय" योजना गरीबी पर सर्जिकल स्ट्राइक है। पिछली बार हमने 14 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला था, इस बार हम 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकालेंगे। आप लोग अपने क्षेत्र में जाइए और लोगों को "न्याय" के बारे में बताइए| राहुल ने कहा, हमने "न्याय" देने का फैसला किया। हम 15 लाख वाला जुमला नहीं दे सकते। मैं झूठ नहीं बोल सकता, झूठ बोलना मोदीजी का काम है। हमारी सरकार बनने पर हम देश के 20% सबसे गरीब परिवारों को ₹72,000 सालाना देंगे| उन्होंने वादा किया कि जैसे ही हमारी सरकार आएगी "गब्बर सिंह टैक्स" को हटाकर हम देश के छोटे उद्योगपतियों, दुकानदारों को "सच्ची जीएसटी" देंगे|

कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जबरदस्त हमला बोलते हुए कहा कि वह (मोदी) अमीरों की सुरक्षा करते हैं जबकि उनकी पार्टी (कांग्रेस) गरीबों, कमजोर वर्गों और किसानों के लिए काम करती है । उन्होंने कहा, मोदी जी ने किसानों से कर्ज माफी की बात कही; युवाओं को रोजगार की बात कही; काले धन को खत्म करने की बात कही- लेकिन, एक भी वादा पूरा नहीं किया

राहुल ने रफाएल का मुद्दा भी उठाया,राहुल ने कहा कि इस देश में ईमानदार उद्योगपति भी हैं। जिन्होंने देश के लिए काम किया है। लेकिन, अंबानी को विमान बनाने का कोई अनुभव नहीं था, फिर भी उसको राफेल का कॉन्ट्रैक्ट दे दिया गया। क्योंकि, "अनिल भाई" को ₹30,000 करोड़ देना ही था

राहुल ने कहा कि 2019 का आम चुनाव दो विचारधाराओं के बीच की लड़ाई है । इसमें एक तरफ भाजपा, संघ और नरेंद्र मोदी हैं तो दूसरी ओर कांग्रेस है। राहुल अपने एक दिवसीय दौरे के तहत यहां हरियाणा कांग्रेस की ओर से जारी ‘परिवर्तन यात्रा' में हिस्सा लेने पहुंचे ।

इस दौरान कई सभाओं को संबोधित करने का उनका कार्यक्रम है । कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पिछले पांच साल के दौरान मोदी ने देशवासियों से कई वादे किये । वह जहां कहीं भी जाते हैं, घृणा फैलाते हैं । यमुनानगर जिले के जगाधरी शहर में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि उन्होंने प्रत्येक भारतीय के बैंक खाते में 15 लाख रुपये जमा कराने का वादा किया था । क्या किसी को कुछ मिला । उन्होंने कहा कि भाजपा के उलट कांग्रेस अपने वादों को पूरा करती है ।

राहुल ने हाल ही में कांग्रेस की घोषणा एनवाईएवाई का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र में अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो पार्टी की योजना न्यूनतम गारंटी आय योजना शुरू करने की है । कांग्रेस नेता ने दावा किया कि प्रधानमंत्री ने 15 उद्योगपतियों के साढे तीन लाख करोड़ रूपये का कर्ज माफ कर दिया। उन्होंने कहा कि मोदी अमीरों की रक्षा करते हैं ।'' उन्होंने कहा कि लेकिन कांग्रेस किसानो, कमजोर वर्गों और गरीबों के लिए काम करती है।