लखनऊ: सरोज इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलाॅजी एण्ड मैजेजमेण्ट के स्थापना वार्षिकोत्सव सृजन 2019 के अंतर्गत वार्षिक स्र्पोट्स प्रतिस्पर्धा 2019 का आयोजन किया जा रहा है। खेल महोत्सव में सरोज ग्रुप के विभिन्न काॅलेज एस0आई0टी0एम/एस0आई0एम0टी0/एल0आई0पी0, लखनऊ़ ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।

आयोजन का शुभारम्भ डारेक्टर जनरल डा0 एम0 ए0 खान ने फीता काट कर पांच दिवसीय आयोजन का शुभारम्भ किया। इसमें मुख्य रूप से क्रिकेट, बैडमिन्टन , चैस, कैरम, वालीबाल, टेबलटेनिस, टग ऑफ़ वार, रेस, लाॅग जम्प, फूटबाॅल इत्यादि इन्डोर व आउटडोर गेम खेले जा रहें है साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों में डांस, सिगिंग, स्कीट, कवि सम्मेलन, स्टैण्डअप काॅमेडी, मिमिक्री, फैशन शो, रंगोली, डिबेट, तथा तकनीकी कार्यक्रम मे लैनगेमिंग, माॅडल प्रेजेेंटेशन, पिक्चर परशेप्शन टेस्ट आदि पांच दिवसीय वार्षिकोत्सव सृजन 2019, दिनांक 25 से 29 मार्च के दौरान प्रस्तुत किये जायेगें।

वार्षिकोत्सव सृजन 2019 शुभारम्भ के दौरान डारेक्टर जनरल डा0 एम0 ए0 खान ने कहा कि संस्थान में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं को साॅफ्टस्किल , पर्सनल्टी डवलपमेण्ट, एप्टीट्यूट , अभियांत्रिकी की भूमिका व महत्व तथा प्रबन्धकीय कौशल की नियमित कक्षाऐं करवायी जाती है, जिससे जीवन प्रत्येक स्थिति में सभी छात्र एंव छात्राएंे मानसिक व व्यक्तित्व मापदण्डों पर खरे उतरे तथा उन्हे रोजगार के सुनहरे अवसर प्राप्त हो सके।