नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिहार के पटना साहिब लोकसभा सीट से टिकट न मिलने के बाद ऐसी खबरें हैं कि बीजेपी के बागी नेता और सांसद शत्रुघ्न सिन्हा कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. माना जा रहा है कि कांग्रेस में शामिल होने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा पटना साहिब से ही चुनाव लड़ेंगे और बीजेपी के रविशकंर प्रसाद को टक्कर देंगे, जिन्हें बीजेपी ने टिकट दिया है. हालांकि, कांग्रेस में शामिल होने की खबरों को लेकर सुशील मोदी ने शत्रुघ्न सिन्हा पर तंज कसा है और चुनावी जंग से अलग होने की सलाह दी है. भाजपा नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर शत्रुघ्न सिन्हा को कहा है कि वह अब चुनाव न लड़ें और यशवंत क्लब में शामिल हो जाएं.

रविवार को सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट किया और लिखा- ‘शत्रुजी मुफ़्त की मित्रवत सलाह है. उम्र के इस पड़ाव पर अपनी और फजीहत मत कराइए. पटना साहिब में पांच भाजपा के विधायक हैं. पोलिंग एजेंट भी आपको मिलना मुसकिल हो जाएगा. बेहतर होगा चुनावी जंग छोड़ दें और यशवंत क्लब में शामिल हो जायें.