पटना: बिहार NDA ने आज लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। बीजेपी के भूपेंद्र यादव उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया। सारण से राजीव प्रताप रूड़ी (BJP), सीवान से कविता सिंह (JDU), गोपालगंज से आलोक कुमार (JDU), गिरिराज सिंह को बेगूसराय से टिकट मिला। महारजगंज से जनार्दन सिंह (BJP), पटना साहिब से रविशंकर प्रसाद (BJP), अररिया से प्रदीप सिंह (BJP), नालंदा से कौशलेंद्र कुमार (JDU), बक्सर से अश्विनी चौबे (BJP), गया से विजय कुमार मांझी (JDU), दरभंगा से गोपाल ठाकुर (BJP), सासाराम से छेदी पासवान (BJP), आरा से राजकुमार सिंह (BJP), जमुई से चिराग पासवान (LJP), पूर्वी चंपारण से राधामोहन सिंह (BJP), वैशाली से वीणा देवी (LJP), नवादा से चंदन कुमार (LJP), रामकृपाल यादव पाटलिपुत्र से लडे़ंगे।

संजय जयसवाल पश्चिमी चंपारण (BJP), महमूद अशरफ किशनगंज से (JDU), दुलार चंद गोस्वामी कटिहार से (JDU), संतोष कुशवाह पूर्णिया से (JDU), नित्यानंद राय उजियारपुर (BJP), रमादेवी शिवहर से (BJP), अजय निषाद मुजफ्फरपुर से (BJP), मधुवनी से अशोक कुमार (JDU), सुपौल से दिलेश्वर कामत (JDU), काराकाट से महाबली सिंह (JDU) मुंगेर से ललन सिंह (JDU)। सीवान से कविता सिंह (JDU), सीतामढ़ी से डॉ. वरुण (JDU), जहानाबाद से चंदेश्वर चंद्रवंशी (JDU), भागलपुर से अजय मंडल (JDU), झंझारपुर से आरपी मंडल (JDU) से।

बीजेपी ने 21 मार्च को पहली लिस्ट जारी की थी, जिसमें 184 उम्मीदवारों के नाम थे। शुक्रवार देर रात को दूसरी लिस्ट जारी की गई, जिसमें 36 उम्मीदवारों के नाम हैं। बिहार में जेडीयू, बीजेपी और एलजेपी मिलकर चुनाव लड़ रही हैं। बीजेपी और जेडीयू 17-17 और एलजेपी 6 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

गुरुवार को उम्मीदवारों की पहली सूची जारी करते हुए जेपी नड्डा ने कहा था कि पार्टी ने बिहार के सभी 17 उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा दी है और सूची राज्य इकाई को भेज दी गई है, जिसकी घोषणा गठबंधन सहयोगियों के साथ की जाएगी।

बिहार में 7 चरणों में 11, 18, 23, 29 अप्रैल, 6, 12 और 19 मई को होंगे। 11 अप्रैल को 4 सीटों पर, 18 अप्रैल को 5 सीटो पर, 23 अप्रैल को 5 सीटों पर, 29 अप्रैल को 5 सीटों पर, 06 मई को 5 सीटों पर, 12 मई को 8 सीटों पर और 19 मई को 8 सीटों पर चुनाव होंगे।