नयी दिल्ली: कांग्रेस और नेशनल कांफ्रेंस ने लोकसभा चुनाव के लिए बुधवार को जम्मू-कश्मीर में गठबंधन किया है। दोनों पार्टियों के बीच हुए तालमेल के मुताबिक जम्मू और उधमपुर सीट पर कांग्रेस लड़ेगी तो श्रीनगर सीट पर नेशनल कांफ्रेंस लड़ेगी। नेशनल कांफ्रेस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि इन तीन सीटों के अलावा दोनों पार्टियां अनंतनाग और बारामूला में दोस्ताना मुकाबला करेंगी तथा लद्दाख सीट को लेकर बातचीत चल रही है।

अब्दुल्ला ने कहा कि देश को धर्मनिरपेक्ष रखने के मकसद से दोनों पार्टियां साथ आई हैं। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि जब देश धर्मनिरपेक्ष और एकजुट रहेगा तभी पाकिस्तान और चीन का मुकाबला कर सकता है।

वहीं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मंगलवार को कांग्रेस के साथ गठबंधन की खबरों को खारिज करते हुए कहा कि पार्टी जम्मू कश्मीर की सभी छह लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने मंगलवार की देर रात संवाददाताओं को बताया, 'हम सभी छह सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।'

कांग्रेस के साथ पीडीपी के गठबंधन की खबरों को खारिज करते हुए उन्होंने कहा, 'कांग्रेस के साथ गठबंधन के लिए हमारी कोई बातचीत नहीं हुई है। यह सिर्फ अटकलबाजी है। अगर वह नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन चाहते हैं तो यह उनका आतंरिक मामला है।'