नई दिल्ली: पीएनबी घोटाले का आरोपी नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की प्रकिया जारी है. बीते दिन ही लंदन की वेस्टमिन्स्टर अदालत ने भगोड़ा नीरव मोदी के ख़िलाफ़ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. नीरव मोदी को भारत वापस लाने की कागजी प्रक्रिया जारी है.

2017 में पीएनबी बैंक घोटाले में नीरव मोदी का नाम सामने आया था. नीरव मोदी ने बैंक स्विफ्ट सिस्टम का गलत इस्तेमाल करते हुए 13 हजार करोड़ रुपये का घोटाला किया था. इसमें उसका मामा मेहुल चोकसी भी शामिल था.

हाल ही में नीरव मोदी लंदन की सड़कों पर कुछ अलग अंदाज में दिखाई दिया था. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. भारत सरकार ने इस समय जोर देकर कहा था कि नीरव के खिलाफ मुकदमा चलाने और उसे प्रत्यर्पित करने के प्रयासों में भारत की ओर से कोई देरी नहीं की गई है.