बेंगलुरु :उत्तर कर्नाटक के कलाबुर्गी में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, 2014 में उन्होंने कहा था कि मुझे प्रधानमंत्री बनाओ, मैं चौकीदार बनूंगा। मोदी जी ने ये तो नहीं कहा था कि पूरे हिंदुस्तान को चौकीदार बनाओ। लेकिन चौकीदारी की नीरव मोदी, अनिल अंबानी, मेहुल चोकसी, ललित मोदी, विजय माल्या की|

राहुल ने कहा, जैसे मोदी जी ने नोटबंदी करके 500 और 1000 रुपये के नोट को खत्म किया वैसे ही ये हिंदुस्तान के संविधान को खत्म करना चाहते हैं। हम उनको ऐसा करने नहीं देंगे

राहुल ने रैली में कहा, 'हमने वादा किया था कि हम किसानों का कर्ज माफ करेंगे। हमने मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, पंजाब और कर्नाटक में किसानों का कर्ज माफ किया। हम जो भी चुनावी वादा करते हैं उसे पूरा करते हैं।' हम 5 टैक्स वाले गब्बर सिंह टैक्स को बदल देंगे और एक टैक्स वाला आसान जीएसटी देंगे तथा भविष्य में छोटे दुकानदारों, छोटे बिजनेस वालों को नुकसान नहीं होने देंगे

हमने कर्नाटका में रोज़गार दिया, आर्टिकल 371 से आपको जबरदस्त फायदा हुआ। नरेन्द्र मोदी ने क्या दिया? नोटबंदी दी। हिंदुस्तान के इतिहास में किसी ने रोजगार को खराब नहीं किया था| जो हम कहते हैं कर देते हैं। अब हमने फैसला किया है कि हम हिंदुस्तान के हर आदमी को गारंटी करके मिनिमम आमदनी देने जा रहे हैं|