संसद से दूसरी बार किया खारिज

लंदन: ब्रेक्सिट डील पर ब्रिटेन प्रधानमंत्री थेरेसा मे को ब्रिटिश संसद से बड़ा झटका लगा है। ब्रिटिश संसद ने प्रधानमंत्री थेरेसा मे की ब्रेक्सिट सौदे को दूसरी बार खारिज कर दिया।

ब्रिटिश संसद के हाउस ऑफ कॉमन्स ये डील को फिर से हार को मुंह देखना पड़ा। हाउस ऑफ कॉमन्स में इस डील को लेकर वोटिंग हुई और ब्रिटेन प्रधानमंत्री थेरेसा मे के खिलाफ वोटिंग हुई।

प्रधानमंत्री के प्रस्ताव के खिलाफ वोट डाले। प्रस्ताव के खिलाफ 303 और पक्ष में 258 वोट पड़े। एक ब्रिटिश सांसद ने कहा कि वह यूरोपीय संघ के साथ वार्ता को लेकर पीएम के दृष्टिकोण को नहीं बदलेगा।

इससे पहले ब्रिटेन की प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने ब्रेक्जिट समझौते में कानूनी से रूप से बाध्यकारी बदलावों के लिए राजी हो गई थी। ऐसे में यूरोपीय संघ के साथ सहमति भी बन गई थी।