नई दिल्ली: राजस्थान के बीकानेर में शुक्रवार को भारतीय एयरफोर्स का मिग-21 विमान क्रैश हो गया है। विमान का पायलट सुरक्षित है। पायलट क्रैश के दौरान विमान से इजेक्ट करने में सफल रहा।

प्लेन अपनी रूटीन गश्त पर था। क्रैश के बाद वायुसेना ने जांच के आदेश दे दिए हैं। कोर्ट ऑफ इंक्वायरी दुर्घटना के कारणों की जांच करेगी। किस खराबी के कारण मिग-21 विमान क्रैश हुआ है।

मिग-21 विमान ने नल एयरबेस से उड़ान भरी थी। हाल के दिनों में मिग क्रैश होने की यह दूसरी घटना है। जैसा की आप जानते हैं कि हाल ही में वायुसेना का मिग-21 क्रैश हुआ था। इस विमान को वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन उड़ा रहे थे।