लखनऊ: ग्रीन ओलम्पियाड 1999 में टेरी (द एनर्जी एण्ड रिसोर्स इंस्टीट्यूट) द्वारा पर्यावरण पर शुरू की गई सालाना लिखित परीक्षा है। परीक्षा का आयोजन टेरी के एनवायरमेंटल एजुकेशन एण्ड अवेयरनैस एरिया ;म्म्।द्ध के द्वारा किया जाता है और इसमें देश-विदेश से स्कूली छात्र हिस्सा लेते हैं। इस साल के लिए ओलम्पियाड की थीम थी ‘एनवायरमेंटल एण्ड सस्टेनेबल डेवलपमेन्ट’। ओलम्पियाड का आयोजन तीन स्तरों में किया गयाः पहला स्तरः कक्षा 4-5, दूसरा स्तरः कक्षा 6-8 और तीसरा स्तरः कक्षा 9-10

आज के प्रतिस्पर्धी दौर में सेठ आनंदराम जयुपरिया स्कूल, लखनऊ अपने छात्रों को स्कूली किताबों के दायरे से बाहर जाकर विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का मौका प्रदान करता है। हमारे छात्रों ने भी 30 अक्टूबर 2018 को आयोजित टेरी ग्रीन ओलम्पियाड 2018 में हिस्सा लिया। स्कूल से अड़तीस छात्र परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से पांच छात्रों ने बेहतरीन परफोर्मेन्स दिया और उन्हें सेर्टिफिकेट आॅफ डिस्टिंक्शन मिला है। इन छात्रों में शामिल हैं- मिली वर्मा, कक्षा 9- 86 फीसदी, खुशी यादव, कक्षा 9, 84 फीसदी, संध्या यादव, कक्षा 9- 82 फीसदी, अंकुश वर्मा, कक्षा 9- 78 फीसदी और ऋषि राज प्रताप सिंह, कक्षा 9- 72 फीसदी। इन छात्रों को सेर्टिफिकेट आॅफ डिस्टिंक्शन दिया गया तथा मिली वर्मा को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया गया और उन्हें भारत के उत्तरप्रदेश राज्य से विजेता भी घोषित किया गया है।

छात्रों के इस शानदार परफोर्मेन्स पर बात करते हुए मिस पूनम कोचिट्टी, प्रिंसिपल, सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल, लखनऊ ने कहा, ‘‘हमारे स्कूल के छात्र हमेशा से अपनी प्रतिभा एवं कड़ी मेहनत के साथ हमें इस तरह के सरप्राइज़ देते रहे हैं। मैं छात्रों एवं उनके अध्यापकों को बधाई देना चाहती हूं, जिनके प्रयासों के चलते आज हमने यह कामयाबी हासिल की है। इन छात्रों को आगे चलकर अपने जीवन में बहुत कुछ हासिल करना है और ये निश्चित रूप से दुनिया के लिए बेंचमार्क स्थापित करेंगे। जयपुरिया समुदाय इन छात्रों को उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता है।’’