श्रेणियाँ: राजनीति

पटना में बोले मोदी, चौकीदार चौकन्ना है

नई दिल्ली: पटना के गांधी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार को पुराने दौर से बाहर निकाल कर लाने के लिए नीतीश कुमार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमारबिहार के विकास से लिए निरंतर प्रयास किए। नीतीश ने बिहार को नई दिशा दी। उन्होंने कहा, 'नीतीश ने उद्योगों के साथ-साथ अन्नदाताओं के लिए पीएम किसान सम्मान निधि जमीन पर उतर गई है। इसका लाभ बिहार के डेढ़ करोड़ से अधिक किसानों समेत देश के 12 करोड़ किसानों को होगा। ऐसे किसान जिनके पास पांच एकड़ या उससे कम जमीन है उनके बैंक खाते में आर्थिक मदद मिलेगी।'

पीएम मोदी ने लालू प्रसाद यादव पर हमला करते हुए कहा कि यहां चारे के नाम पर क्या-क्या हुआ है ये सब जानते हैं। अब बिचौलियों से मुक्त सीधे खाते में पैसे जमा करने की योजना आपके चौकीदार ने शुरू की है। ये जो लूट-खसोट और बेनामी संपत्ति बिहार की राजनीति में दशकों से सामान्य हो चुकी थी इसे बंद करने की हमने हिम्मत दिखाई है। आपका ये चौकीदार पूरी तरह से चौकन्ना है।

उन्होंने कहा कि जब हमारी देश की सेना आतंक पर प्रहार करने में लगी है ऐसे समय में देश के भीतर ही कुछ लोग क्या-क्या कर रहे हैं। देश की आवाज को, हमारी सेना के हौसलों को बुलंद को करने की बजाए वो ऐसी बातें कर रहे हैं जिससे दुश्मनों के चेहरे खिल रहे हैं। पाकिस्तान में टीवी पर उनकी बातें दिखाकर तालियां बज रही हैं। साथियों, जब आतंक की फैक्ट्री चलाने वालों के खिलाफ एक सुर और स्वर में बात करने की जरूरत थी तब दिल्ली में 21 पार्टियां मिलकर केंद्र की एनडीए सरकार के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करने के लिए इकट्ठी हुई थी। बिहार और देश का कोई भी सकारात्मक सोच वाला व्यक्ति उनके इस कृत्य को कभी भी माफ नहीं करेगा।

उन्होंने कहा, 'बीते पांच वर्षों में एनडीए की सरकार ने जितने ज्यादा गरीबों के जीवन में बदलाव लाने का काम किया है ये अभूतपूर्व है। केंद्र की एनडीए सरकार ने करीब 50 करोड़ गरीबों को पांच लाख रुपये तक का मुफ्त के ईलाज की सुविधा से जोड़ा है। 35 करोड़ लोगों के बैंक खाते खुलवाए हैं। 21 करोड़ को 2 लाख रुपये के दुर्घटना और जीवन बीमा का लाभ दिया। 3 करोड़ से अधिक मध्य वर्ग के साथियों को इनकम टैक्स से मुक्ति दे दी। डेढ़ करोड़ से अधिक लोगों को पक्का घर और अटल पेंशन दिया। इसी तरह सामान्य वर्ग के लोगों को 10 प्रतिशत आरक्षण भी एनडीए की सरकार ने ही दिया है। ये काम भी बाकी वर्गों के हक को छेड़े बिना किया गया है। ये जितनी भी उपलब्धियां अबतक हमने गिनाई हैं ये तभी संभव हुआ क्योंकि 2014 में आपने एनडीए को एक मजबूत जनादेश दिया।'

इस रैली को सफल बनाने के लिए एनडीए की तमान पार्टियां जुट गई रहीं. वहीं, भाजपा और जदयू के बीच झंडे को लेकर शक्ति प्रदर्शन शुरू हो गया है। यही वजह है कि पटना झंडों से पटा दिख रहा है। जदयू नेताओं का कहना है कि बिहार में जिस प्रकार से नीतीश कुमार ने विकास के लिए काम किया है. इससे उत्साहित होकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने झंडा उठाया है. उनकी माने तो संकल्प रैली में जदयू प्रमुख भूमिका निभा रही है।

Share

हाल की खबर

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024

राष्ट्रीय आय में मिले लोगों को हिस्सा- अखिलेन्द्र

भाजपा ने भारत गणराज्य की आर्थिक सम्प्रभुता को पहुंचाई क्षति, हारना जरूरीसमाज के मैत्रीभाव को…

मई 13, 2024

संविधान बदलने की बात करने वालों को बदलने जा रही है जनता: अखिलेश

बाराबंकी मे गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा का आयोजन। ब्यूरो चीफ फहीम…

मई 12, 2024

बहराइच में जेठ मेले का आगाज़ 30 मई से

02 जून को आएँगी ग़ाज़ी मियां की प्रतीकात्मक बारातें भारत नेपाल के सीमावर्ती जनपद उत्तरप्रदेश…

मई 12, 2024

UPSIFS लखनऊ के छात्रों ने IIT दिल्ली के बेलेस्टिक एन्ड आर्मर टेस्टिंग लैब में फोरेन्सिक की बारीकियों को सीखा

छात्रों को सीखने के अवसर और अन्वेषण कार्यो की जानकारी भी हासिल हो रही है…

मई 11, 2024

आज की राजनीति के संत हैं राहुल, इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस

2024 के आम चुनाव पर दुनिया भर की निगाहें लगी हुई है . इसके पीछे…

मई 11, 2024