नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां एक दूसरे के साथ सीट शेयरिंग को लेकर तालमेल मिला रहा है। ऐसे में कर्नाटक से खबर है कि जेडीएस पार्टी एक बार फिर राज्य में कांग्रेस के साथ चुनाव लड़ने वाली है।

खबर के मुताबिक, जेडीएस चीफ एचडी देवगौड़ा ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मैं फिर से धर्मनिरपेक्ष ताकतों को पुनर्जीवित करने के लिए कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने के लिए सहमत हो गया हूं। हम सीटों को साझा करने जा रहे हैं, जो कि अगले एक सप्ताह या दस दिनों में सबके सामने आ जाएगा। लोकसभा चुनाव के लिए बिहार के बाद अब कर्नाटक में भी कांग्रेस को यहां की मजबूत क्षेत्रीय पार्टी जेडीएस का साथ मिल गया है।