लखनऊ: हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद भारत माँ के वीर सपूतों को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देते हुए उनकी पुण्यस्मृति में "जय हिन्द की सेना" का नाट्य मंचन का आयोजन अन्तर्राष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान, गोमतीनगर, लखनऊ में किया गया l

श्रद्धांजलि कार्यक्रम में आये हुए समस्त आगंतुकों द्वारा मोमबत्ती जलाकर व पुष्प अर्पित करके पुलवामा में शहीद हुए भारत माँ के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई l श्रद्धांजलि के उपरान्त प्रयास रंगमंडल, लखनऊ द्वारा लेखक – महेन्द्र भीष्म द्वारा रचित व अश्विनी मक्खन द्वारा निर्देशित नाटक "जय हिन्द की सेना" का नाट्य मंचन किया गया l

16 दिसम्बर, 1971 को भारत ने विश्व के समक्ष एक ऐतिहासिक शौर्य गाथा रची थी l भारतीय सेना ने तिरानवे हजार पाक सैनिकों का आत्मसमर्पण कराया था l यही है विजय दिवस की गाथा यानी नाटक "जय हिन्द की सेना" l

यह नाटक उन सभी शहीदों को जिन्हें अपनी शहादत के बाद वतन की मिट्टी भी नहीं नसीब हुई एवं पुलवामा में हुए आतंकी हमले में जो हमारे सैनिक शहीद हुए, उन सभी शहीदों को समर्पित था l

इस अवसर पर अशोक बाजपेई, माननीय सांसद, राज्य सभा, जगदीश चौरसिया (आई.ए.एस.),डायरेक्टर, समाज कल्याण, के. विक्रम राव, माननीय न्यायाधीश राकेश शर्मा उपस्थित रहे।

इस नाटक के माध्यम से भारत देश के संस्कारों, मानवता, सहिष्णुता, उदारता तथा भाईचारे को दर्शाने का प्रयास किया गया l