श्रेणियाँ: लखनऊ

भाजपाइयों के लिए चुनावी स्टंट भर होते हैं जनहित के मुद्दे- गौरव माहेश्वरी

लखनऊ: आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश के व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव गौरव माहेश्वरी ने कहा कि जब प्रदेश में समाजवादी सरकार थी तब लखनऊ के तत्कालीन मेयर दिनेश शर्मा ने 74वें संविधान संशोधन को लेकर खूब हो हल्ला मचाया | इतना ही नहीं उस समय वो समाजवादी सरकार पर विकास विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहते थे कि चूँकि नगर निगम में भाजपा की सरकार है इसलिए प्रदेश सरकार 74वां संविधान संशोधन लागू न करके, निगमों को अधिकार न देकर विकास में बाधा बन भाजपा की छवि धूमिल कर रही है | आज जब नगर निगम से लेकर प्रदेश व देश में भाजपा की सरकार है और तत्कालीन मेयर आज प्रदेश के उप मुख्यमंत्री हैं तब 74वें संशोधन को लेकर उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा सहित सभी भाजपाइयों ने चुप्पी साध रखी है |

गौरव माहेश्वरी ने कहा कि निकाय चुनाव के दौरान लखनऊ मेयर संयुक्ता भाटिया सहित सभी भाजपाइयों ने एक स्वर में 74वां संविधान संशोधन लागू करने की न सिर्फ जोरदार वकालत की थी, बल्कि सरकार बनने पर उसे लागू करने का वादा किया था, लेकिन आज निकाय चुनाव के डेढ़ साल बाद भी लखनऊ की मेयर इस दिशा में न तो एक कदम आगे ही बढ़ पाई हैं और न ही इस दिशा में कोई प्रयास उनके द्वारा किया जा रहा है जिससे साफ़ है कि भाजपाइयों की कथनी और करनी में बहुत बड़ा फर्क है |

उन्होंने कहा कि आज लखनऊ नगर निगम में भ्रष्टाचार का झंडा पहले से ज्यादा बुलंद है | शहर की जनता को मूलभूत सुविधाओं के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है और आंकड़ेबाजी में माहिर भाजपा सरकार झूठे आंकड़े पेश कर सब कुछ दुरुस्त होने का दावा कर रही है | उन्होंने कहा कि जिस भाजपा द्वारा पूर्व की सरकारों में 74वां संशोधन न लागू करने को विकास में बाधा उत्पन्न करना बताया जा रहा था आज उस भाजपा की निगम से लेकर प्रदेश व देश में सरकार होने के बावजूद उसे लागू न करके किस विकास को गति दी जा रही है ? कहीं वो भ्रष्टाचार की गति को तो बढ़ावा नहीं दे रहे ?

उन्होंने कहा कि अगर भाजपा वाकई नगर निगमों के विकास को लेकर संजीदा है, अगर सच में वो निगमों की आय को बढाकर उनकी वित्तीय हालत सुधारना चाहती है और निगमों में व्याप्त भ्रष्टाचार पर लगाम लगाना चाहती है तो उसे तत्काल 74वां संविधान संशोधन लागू कर उन्हें शहर के विकास के लिए पूर्ण अधिकार देना चाहिए |

Share

हाल की खबर

मतदान में लखनऊ रहा फिसड्डी, यूपी में 5 बजे तक 55.86 प्रतिशत मतदान

लोकसभा चुनाव के 5वें चरण के तहत 8 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की 49…

मई 20, 2024

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024