नई दिल्ली: भारत की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज (रिटायर्ड) जस्टिस डीके जैन को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का लोकपाल नियुक्त किया है। जस्टिस डीके जैन तत्काल प्रभाव से अपना कार्यभार संभालेंगे। लोढ़ा कमिटी की सिफारिशों के मुताबिक तैयार बीसीसीआई के नए संविधान में इसकी व्यवस्था की गई है। इसी के मद्देनजर सुप्रीम कोर्ट ने आज लोकपाल की नियुक्ति का आदेश दिया।

गौरतलब है कि पिछले साल अक्टूबर में सुप्रीम कोर्ट में दायर 10वीं स्थिति रिपोर्ट में प्रशासकों की समिति (सीओए) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) में जल्द लोकपाल की नियुक्ति करने की अपील की थी। बता दें कि सीओए सर्वोच्च अदालत के निर्देशों पर ही बीसीसीआई का संचालन कर रहा है और उसने शीर्ष अदालत में दायर अपनी 10वीं स्थिति रिपोर्ट में यह बात कही। सीओए ने रिपोर्ट में लिखा, बीसीसीआई के नए संविधान के तहत सालाना आम बैठक में लोकपाल की नियुक्ति की जाने की जरूरत है ताकि किसी भी तरह के विवादों पर स्वतंत्र जांच कराई जा सके। इसके लिए उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश या किसी सेवानिवृत्त न्यायाधीश को कम से कम एक वर्ष या अधिकतम तीन वर्ष के लिए नियुक्त किया जाना चाहिए।