नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली और इसके बाद देश में गुस्से का महौल है। बीसीसीआई से पाकिस्तान के साथ आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप में नहीं खेलने की अपील की जा रही है, हालांकि अभी भी इस पर संशय बरकरार है। इस बीच बीसीसीआई ने साफ किया है कि अभी इस पर कोई फैसला नहीं लिया जाएगा।

न्यूज एजेंसी एएनआई ने बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से बताया कि, 'इसे लेकर कुछ समय बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का इससे कोई लेना-देना नहीं है। अगर हमारी सरकार को लगता है कि हमें पाक से नहीं खेलना चाहिए, तो जाहिर है कि हम नहीं खेलेंगे।' सूत्रों के मुताबिक, "अगर हम पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेलते हैं तो उसे अंक मिल जाएंगे। वहीं, अगर फाइनल में भारत-पाक का सामना हुआ और टीम इंडिया नहीं खेली तो पाकिस्तान टीम बिना खेले ही चैंपियन बन जाएगी।'

आईसीसी के मुख्य कार्यकारी अध्यक्ष डेविड रिचर्डसन ने विश्व कप के काउंट डाउन शुरू होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान क्रिकइंफो से बात करते हुए कहा, 'भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट बोर्ड की ओर से ऐसे कोई संकेत नहीं हैं कि आईसीसी पुरुष विश्व कप का कोई मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नहीं होगा। हमने अब तक इस बारे में दोनों बोर्ड को नहीं लिखा है।' उन्होंने कहा, 'निश्चित रूप से ऐसे कोई संकेत नहीं है कि भारत-पाकिस्तान सहित विश्व कप का कोई मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नहीं होगा। लेकिन जैसा कि मैंने कहा, हम स्थिति पर नजर रखेंगे।'

रिचर्डसन ने कहा, 'जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले से प्रभावित लोगों के साथ हमारी सहानुभूति है और हम बीसीसीआई और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) सहित अपने सदस्यों के साथ हालात पर नजर रखेंगे।' आईसीसी के सीईओ ने साथ ही यह भी कहा, 'खेल, और खासकर क्रिकेट में लोगों को करीब लाने और समुदायों को जोड़ने की क्षमता है। हमें उम्मीद है कि क्रिकेट का इस्तेमाल इस तरह से किया जाएगा है कि इससे लोगों को विभाजन न किया जाए।'

बीसीसीआई के पूर्व सचिव संजय पटेल के हवाले से कहा, 'भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ खेलने की उम्मीद कैसे कर सकते हैं, जब इतनी भयावह आतंकी हमले में हमने कई जवानों को खो दिया। मेरा मानना है कि भारत को आगामी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेलना चाहिए।' उन्होंने कहा, 'मेरे लिए भारत पहले है और यह केवल मेरे लिए नहीं है, जिसके पास ऐसी भावना है। किसी भी भारतीय से पूछें तो उनका दृष्टिकोण भी ऐसा ही होगा। आतंकवाद पर रोक लगेगी तो ही क्रिकेट मैच संभव है। मुझे उम्मीद है कि वर्तमान सीओए और बीसीसीआई इसका ध्यान रखेंगे।'

हरभजन ने कहा 'भारत को विश्व कप में पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिए। भारतीय टीम इतनी मजबूत है कि पाकिस्तान से खेले बिना भी विश्व कप जीत सकती है।' हरभजन ने कहा, 'यह कठिन समय है। हमला हुआ है, यह अविश्वसनीय है और बहुत गलत है। सरकार जरूर कड़ी कार्रवाई करेगी। जहां तक क्रिकेट का सवाल है तो मुझे नहीं लगता कि हमें उनके साथ कोई भी संबंध रखना चाहिए वरना ऐसा चलता रहेगा।'

राजीव शुक्ला ने पुलवामा हमले के बाद एक बार फिर साफ किया कि ऐसे हालात में भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज की कोई संभावना नहीं है। इसके साथ ही राजीव शुक्ला ने यह भी साफ किया कि आगामी वर्ल्ड कप 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ न खेलने पर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है और इस फैसला बाद में लिया जाएगा।