नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत ही नहीं कई देशों ने कार्रवाई के लिए भारत के साथ सहयोग की बात रही है। अब पाकिस्तान ने पुलवामा हमले के सबूत साझा करने पर भारत के साथ सहयोग को तैयार हो गया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि अगर भारत पुलवामा हमले के संबंध में पाक के साथ कोई सबूत साझा करता है तो हम जांच में पूरा सहयोग करेंगे।

उन्होंने कहा कि किसी पर आरोप लगाना बहुत आसान है। लेकिन इससे समस्या का हल नहीं होगा। लेकिन हम जांच के लिए तैयार हैं। कुरैशी ने यह बात तहरीक-ए-इंसाफ के ट्विटर एकाउंट से शेयर कर कही।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों पर हुए सबसे बड़े आतंकवादी हमलों में से एक में सीआरपीएफ के कम से कम 40 जवान शहीद हो गए हैं। पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।