लखनऊ: गृहमंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह ने
चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लखनऊ से नजफ वाया दिल्ली की
उड़ान के शुभारम्भ कार्यक्रम में कहा कि अभी पूर्व वक्ता मौलाना हमीदुल
हसन ने कहा कि मैंने नजफ की फ्लाइट का शुभारम्भ करके एहसान किया है, नहीं
मैंने एहसान नही किया लखनऊ का सांसद एवं देश का गृहमंत्री होने के नाते
मेरा यह कर्तव्य है कि हम जनता की आवश्यकताओं का निराकरण कर उनका जीवन
आसान बनायें। इस लखनऊ से नजफ की उड़ान के प्रारम्भ हो जाने से केवल नजफ
जाने वाले को ही नही सुविधा होगी बल्कि इससे कई तरह के रोजगार में भी
बढ़ोत्तरी होगी, भारतीय जनता पार्टी की सरकारों का लक्ष्य सत्ता प्राप्ति
नही बल्कि सत्ता में आने के बाद यह लक्ष्य होता है है किस तरह से अपना
जीवन जनता की सेवा में लगाकर जनता जीवन स्तर ऊपर उठायें। मेरा लक्ष्य है
कि लखनऊ शहर को विश्वस्तरीय इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलप कर विश्व में लखनऊ को
एक स्थान दिलायें। पिछले साढ़े चार सालों में लखनऊ में विकास के पंख लग गए
हैं अगर गिनाने लगे तो काफी समय लगेगा लेकिन मुख्य रूप से 104 किमी की
रिंग रोड, फ्लाई ओवर्स, लखनऊ को जाम से निजात दिलायेंगे एवं चारबाग,
गोमतीनगर रेलवे स्टेशन एयरपोर्ट के तीसरे टर्मिनल का निर्माण लखनऊ ही नही
आस पास की जनता को काफी सहूलियत प्रदान करेंगी।

इससे पूर्व मौलाना कल्बे सादिक, मौलाना आगा रूही, मौलाना कल्बे जब्बाद,
मौलाना यासुफ अब्बास, मौलाना अमीदुल हसन एवं अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन
गैरूल हसन रिजवी ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि गृहमंत्री
राजनाथ सिंह द्वारा लखनऊ ही नही बल्कि उत्तर प्रदेश की खासकर शिया समुदाय
को बहुत बड़ा तोहफा दिया है हम सब आपके एहसान मंद हैं।

ज्योतिबाफूले मल्टीलेबल पार्किंग का उद्घाटन राजनाथ सिंह ने किया। चौक
स्थित ज्योतिबाफुले पार्क मल्टीलेबल पार्किंग का लोकार्पण परियोजना की
लागत रू. 4876.15 लाख से तीन बेसेमेंट का बना। जिसमें 396 चारपहिया वाहन,
266 दोपहिया वाहन, पन्द्रह हैण्डीक्राफ्ट वाहन की क्षमता है। नादान महल
रोड पर नवनिर्मित पार्क में मल्टीलेबिल भूमिगत पार्किंग का निर्माण रू.
1451.50 लाख की।

लखनऊ नगरीय क्षेत्र को नो ट्रिपिंग जोन बनाने हेतु माध्यांचल विद्युत
वितरण निगम लि. द्वारा लखनऊ नगरीय क्षेत्र से शुभारम्भ हेतु प्रस्तावित
कार्य रू. 7.70 करोड़, लखनऊ नगरीय क्षेत्र से, 32.31 करोड़, लखनऊ नगरी
क्षेत्र में नो ट्रिपिंग जोन परियोजनायें शुभारम्भ प्रस्तावित कार्य रू.
97.4 करोड़। उ.प्र. पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लि. द्वारा लखनऊ लोकसभा
क्षेत्र में लोकार्पण हेतु प्रस्तावित कार्य 12.50 करोड़ लखनऊ लोकसभा
क्षेत्र में शिलान्यास हेतु प्रस्तावित कार्य 427.43 करोड़।