लखनऊ: आई0आई0एल0एम0 एकेडमी आॅफ हायर लर्निंग, केे चार दिवसीय 12वें वार्षिकोेत्सव “जील 2019” शुरुआत आज खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ हुई । संस्थान की निदेशक डा0 नायला रूशदी ने अपने सम्बोधन में जील 2019 के आयोजन के उद्देश्य से अवगत कराया तथा यह भी बताया कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रो में नेतृत्व क्षमता, सकारात्मक सोच, तथा रचनात्मकता एवं प्रबन्धन के गुण विकसित करते है तथा उनके सम्पूर्ण व्यक्त्तिव विकास में सहायक होते है।

चार दिवसीय वार्षिकोत्सव “जील 2019” के प्रथम दो दिनो को विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताये जैसे वालीबाल, खोखो, बैडमिंटन, टेबिल टेनिस, शाटपुट, जैवलिन, एथलेटिक्स, आदि आयोजित की जा रही है तथा अतिंम दो दिनो 15 व 16 फरवरी को सांस्कृतिक एवम शैक्षिक प्रतियोगितायें आयोजित की जायेगी।

कार्यक्रम की संयोजक डा0 शीतल शर्मा के अनुसार चार दिवसीय वार्षिकोत्सव “जील” एक उच्च स्तरीय कार्यक्रम है जिसके प्रति छात्रों का उत्साह हर वर्ष बढता जा रहा है इस वर्ष विभिन्न प्रतियोगिताओं में 35 से अधिक संस्थानो के छात्र भाग ले रहे जिसमें आई0आई0एल0एम0, आई0सी0सी0एम0आर0टी0, बी0एस0एन0वी0 कालेज, आई0टी0कालेज, लखनऊ पब्लिक कालेज, एस0एम0एस0, गुरू नानक गल्र्स डिग्री कालेज, एस0डी0एस0एन0, लखनऊ विश्वविद्यालय, बी0बी0डी0एन0आई0टी0एम0, बी0बी0डी0 विश्वविधालय, इरा काॅलेज, सागर कालेज, बारबंकी, बाबा साहब भीमराव अमबंेडकर विश्वविद्यालय, एस0एस0आई0एम0टी0 प्रमुख है।

“जील 2019” का प्रथम दिन उत्साह व उल्लास से भरपूर रहा सभी प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का भरपूर प्रर्दशन किया। विभिन्न कालेजो से आये सभी प्रतिभागियो ने आई0आई0एल0एम0 के छात्रो एवम फैक्लटी मेम्बर्स के कुशल प्रबंधन एवम सहयोग की प्रशसा की।