लखनऊ। अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ देशभर में गौ माता को राष्ट्रमाता का दर्जा दिलाये की मांग को लेकर जनजागरण अभियान चलायेगी। महासंघ के हुये राष्ट्रीय अधिवेषन में इस आषय का निर्णय लेते हुये संगठनात्मक ढांचे की मजबूती और उसके विस्तार करने की भी रूपरेखा तैयार की गयी। अधिवेषन में मुख्य अतिथि के तौर पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं संगठन प्रभारी संजय भाई जोषी ने कहा कि गौ माता की रक्षा, सुरक्षा और संवर्धन के लिए उसे आत्मा में बसा कर मां की तरह देखकर हमें उसका सम्मान करना होगा तभी गौ माता को राष्ट्रमाता बनाया जा सकता है। अधिवेषन के विषिष्ट अतिथि गिरीष जुयाल राष्ट्रीय संगठन संयोजक राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने कहा कि अखिल भारतीय गौ रक्षा महासंघ समाज का सजग प्रहरी बनकर गौ सेवा के लिये कार्य कर रहा है जो राष्ट्र में नई क्रान्ति का दोतक सिद्ध होगा। वहीं उच्चतम न्यायालय की वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीमती सुबुही खॉन ने कहा कि धार्मिक ग्रन्थों का अनुसरण करते हुये यदि हम मिलकर काम करेंगे तो गौ हत्या पर अंकुष लगेगा और गौ माता का सम्मान मां समान होगा। अधिवेषन को सम्बोधित करते हुये महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कलीम भारतीय ने कहा कि संगठन के स्थापना के तेरह माह के कार्यकाल में जिस तेजी से देष के बीस राज्यों में संगठन का ढांचा खड़ा हुआ है और गौ रक्षा के लिये तेजी से कार्य किया जा रहा है, जो बताता है कि संगठन के साथ जुड़े लोग कितने सक्रिय है, और हमें उम्मीद है कि इस अधिवेषन में लिये गये संगठन से जुड़े निर्णयों को तत्परता के साथ लागू हो सकेगा, और संगठन देष के सभी हिस्सों में सक्रियता के साथ स्थापित हो जायेगा। वाईडब्लूसीए कांस्टीट्यूषन हॉल नई दिल्ली हुये इस अधिवेषन में महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुषमा विष्ट माथुर, महामंत्री इन्द्रेष कुमार षुक्ला, प्रमुख महासचिव महताब खान चांद, आयुष मंत्रालय के संजय उपाध्याय, ठाकुर बल्देव सिंह सहित बीस राज्यों के अध्यक्ष मंडल, जिला अध्यक्षों ने भी अधिवेषन को सम्बोधित किया। इससे पहले अधिवेषन के सफल आयोजन के लिये पदाधिकारियों को प्रतीक चिन्ह प्रदान कर एवं पगड़ पहनाकर सम्मानित किया गया।