श्रेणियाँ: खेल

35वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैण्डबॉल चैंपियनशिप, यूपी की टीम घोषित, आराधना बनीं कप्तान

लखनऊ। केडी सिंह बाबू स्टेडियम का नजारा शुक्रवार को कुछ बदला था। यहां पर शनिवार (नौ फरवरी) से शुरू हो रही 35वीं राष्ट्रीय सब जूनियर बालिका हैण्डबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने आई देश के विभिन्न प्रदेशों की टीमों के चलते मिनी भारत का नजारा लग रहा था। चैंपियनशिप की पूर्व संध्या पर आज जब मेजबान यूपी सहित अन्य टीमें जब मैदान पर पहुंची तो सभी टीमों ने कोर्ट को चूमकर यह इरादे जाहिर कर दिए कि इस चैंपियनशिप के खिताब के लिए आगामी पांच दिन तक टीमों के बीच रोमांचक मुकाबले देखने को मिलेंगे।

हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में यूपी हैण्डबॉल एसोसिएशन द्वारा आयोजित पांच दिवसीय इस चैंपियनशिप के बारे में हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया और यूपी हैण्डबॉल एसोसिएशन के महासचिव श्री आनन्देश्वर पाण्डेय ने बताया कि लीग कम नाकआउट आधार पर होने वाली इस चैंपियनशिप के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी है। उन्होंने बताया कि इस चैंपियनशिप में मेजबान यूपी सहित 28 राज्यों की टीमें भाग ले रही है।
इस चैंपियनशिप में भाग लेने वाली उत्तर प्रदेश टीम की घोषणा आज केडी सिंह बाबू स्टेडियम में कैंप की समाप्ति के बाद श्री आनन्देश्वर पाण्डेय और क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी श्री जितेंद्र सिंह यादव ने की। उन्होंने टीम में शामिल खिलाड़ियों को ट्रैक सूट व किट प्रदान कर खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन की कामना की।

श्री आनन्देश्वर पाण्डेय ने टीम की घोषणा करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश टीम की कप्तान फैजाबाद की आराधना त्रिपाठी और उपकप्तान प्रयागराज की चंदा पाण्डेय बनाई गई है।

इस दौरान श्री आनन्देश्वर पाण्डेय ने प्रतिभागी टीमों का स्वागत करते हुए कहा कि नवाबों की नगरी में आपका स्वागत है तथा आने वाले कुछ दिनों तक लखनऊ पर हैण्डबॉल का खुमार छाया रहेगा। उन्होंने कहा कि चैंपियनशिप में हार-जीत तो अपनी जगह है लेकिन खेल भावना का अनुपालन करना ही एक अच्छे खिलाड़ी की निशानी है।

पांच दिवसीय इस चैंपियनशिप के मुकाबले नौ फरवरी से केडी सिंह बाबू स्टेडियम में शुरू होंगे। प्रतिभागी टीमों ने शाम को स्टेडियम में हल्का-फुल्का वार्म अप किया।

चैंपियनशिप का उद्घाटन कल नौ फरवरी को शाम तीन बजे मुख्य अतिथि श्री आरके सिंह (प्रमुख सचिव अवस्थापना व औद्योगिक विकास, उत्तर प्रदेश सरकार) करेंगे। उद्घाटन समारोह की अध्यक्ष श्री सुधीर एम.बोबडे (आईएएस, अध्यक्ष यूपी हैण्डबॉल एसोसिएशन),करेंगे।

चयनित उत्तर प्रदेश सब जूनियर बालिका हैण्डबॉल टीम इस प्रकार हैंः-.

मनीषा चौधरी, आराधना त्रिपाठी, निक्की कुशवाहा, सूबी सविता, मुस्कान तिवारी (फैजाबाद छात्रावास), निक्की चौहान, प्रिया शर्मा, मुस्कान चौहान (गोरखपुर), अर्पिता पाल (लखनऊ), सौम्या मिश्रा, सुधा (कानपुर), विधी राव, चंदा पाण्डेय (प्रयागराज), काजल सैनी (सहारनपुर), महक अशोक (मुरादाबाद), कनीज फातिमा (बस्ती)। मैनेजरः संजू दुबे, कोचः आसिफ।

Share

हाल की खबर

मोदी जी की भाषा हार स्वीकार कर लेने वाली है: शाहनवाज़ आलम

फतेहपुर सीकरी, आगरा, 28 अप्रैल 2024. कमज़ोर तबकों के सामने संविधान बचाने का आख़िरी मौक़ा…

अप्रैल 28, 2024

मोहसिना की कोठी क्या तनुज की राह करेगी आसान, क्या टोटका करेगा काम?

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। मोहसिना क़िदवई, राजनीतिक गलियारे का एक बहुत कद्दावर नाम। नब्बे…

अप्रैल 28, 2024

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024

जिला बार एसोसिएशन चुनाव: हिसाल बारी किदवई अध्यक्ष, अशोक वर्मा महामंत्री निर्वाचित

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल…

अप्रैल 25, 2024

UPSIFS ने किया IIIT लखनऊ के साथ आठवां MoU

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फरेंसिक साइन्स लखनऊ ने आज संस्थान को और अधिक…

अप्रैल 25, 2024

सीएए : एक क़ानून धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक संविधान के ख़िलाफ़

(आलेख : शमसुल इस्लाम) भारत में राष्ट्रविरोधी, अमानवीय एवं धार्मिक रूप से कट्टर नागरिकता संशोधन…

अप्रैल 19, 2024