कोलकाता: रविवार रात से पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चिटफंड घोटाला मामले में कोलकाता पुलिस प्रमुख से पूछताछ करने की सीबीआई (सीबीआई) की कोशिश के खिलाफ धरने पर बैठीं हैं।

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि मैं अपनी जान देने के लिए तैयार हूं, लेकिन समझौता करने के लिए कभी तैयार नहीं हूं।
आगे कहा कि जब आपने टीएमसी नेताओं को छुआ तो मैं सड़कों पर नहीं आई। लेकिन मैं गुस्से में हूं जब उन्होंने कोलकाता पुलिस आयुक्त की कुर्सी का अपमान करने की कोशिश की, वह संगठन का नेतृत्व कर रहे हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि बनर्जी रविवार रात करीब साढ़े 8 बजे से मेट्रो चैनल में अस्थायी मंच पर धरने पर बैठी हैं। बनर्जी ने अपनी पार्टी के सदस्यों से यह सुनिश्चित करने को भी कहा है कि प्रदर्शन शांतिपूर्ण हो। बता दें कि बंगाल में करोड़ों रुपये के चिटफंड घोटाला मामले में कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार से पूछताछ के लिए सीबीआई की एक टीम अचानक पहुंच गई। जिसके बाद राज्य में राजनीतिक माहौल गर्मा गया।