कोलकाता: शारदा चिटफंड घोटाले में पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के खिलाफ सीबीआई (CBI) द्वारा कार्रवाई करने के खिलाफ धरने पर बैठीं सीएम ममता बनर्जी के राज्य के ताजा हालात की रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेज दी है।

एएनआई के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी ने गृह मंत्रालय को राज्य के हालात को लेकर ताजा रिपोर्ट भेज दी है। बता दें कि यह रिपोर्ट गोपनीय रिपोर्ट है जो केंद्रीय गृह मंत्रालय को भेजी गई है।

साल 2013 में पश्चि बंगाल में शारदा चिटफंट घोटाला मामला सामने आया। जिसमें एक कंपनी ने 40,000 करोड़ रुपए का हेरफेर किया। जिसमें लोगों को ऑफर दिया गया कि उनकी रकम को दोगुना कर दिया जाएगा। 25 साल में उनकी रकम को 34 गुना कर दिया जाएगा। इस घोटाले में बड़े कॉरपोरेट, राजनीतिक दल ने नेताओं के नाम शामिल हैं।

इस मामले की एक एसआईटी टीम बनाई गई जिसका इंचार्ज वर्तमान पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को बनाया गया। अब सीबीआई ने आरोप लगाया है कि इस मामले में राजीव कुमार ने दस्तावेजों को साथ छेड़छाड़ की है। इस मामले में सीबीआई ने पूछताछ करने के लिए पहुंच थे।