लेह: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को जम्मू-कश्मीर के एक दिवसीय दौरे पर लेह पहुंचे, जहां उन्होंने लेह एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने शिलान्यास किया है, आपका आशीर्वाद मिला तो लोकार्पण करने भी मैं ही आऊंगा. पीएम मोदी के इस बयान को आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत के दावे की तरह देखा जा रहा है.

पीएम मोदी ने यहां कहा, 'आज नई टर्मिनल बिल्डिंग का शिलान्यास हुआ है और बहुत जल्द ही लोकार्पण भी किया जाएगा. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, जिस योजना का शिलान्यास किया था उसका आज लोकार्पण किया है. आज जिसका शिलान्यास कर रहा हूं, उसका लोकार्पण करने भी मैं ही आऊंगा.'

पीएम मोदी ने इसके साथ ही कहा, 'हमारी सरकार के काम करने का तरीका तेजी से काम करना है. लटकाने और भटकाने की संस्कृति देश पीछे छोड़ चुका. अगले 5 साल में इस लटकाने और भटकाने की संस्कृति को देश निकाला देना है.'

प्रधानमंत्री ने यहां कहा, 'लेह-लद्दाख-कारगिल भारत का शीर्ष है, हमारा मस्तक है. मां भारती का ये ताज हमारा गौरव है. बीते साढ़े 4 वर्षों से ये क्षेत्र हमारी विकास की प्राथमिकताओं का केंद्र रहा है.' उन्होंने कहा कि लेह-लद्दाख और करगिल के विकास में केंद्र सरकार कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी. पीएम मोदी ने आगे कहा, 'मैं देश का ऐसा प्रधानमंत्री हूं जो भारत के हर कोने में भटककर आया है. अधिकारियों से बारीकियां जान लेता हूं, लेकिन मुझे अनुभव रहता है.'

प्रधानमंत्री ने कहा, 'बिलासपुर-मनाली-लेह रेल लाइन पर सर्वे भी हो चुका है. कई जगह काम शुरू हो गया है. रेल लाइन के बाद लेह और दिल्ली के बीच दूरी बेहद कम हो जाएगी.' प्रधानमंत्री ने इसके साथ ही कहा कि आज जिन परियोजनाओं का लोकार्पण, उद्घाटन और शिलान्यास किया गया है उनसे बिजली के साथ-साथ लेह-लद्दाख की देश और दुनिया के दूसरे शहरों से कनेक्टिविटी सुधरेगी, पर्यटन बढ़ेगा, रोज़गार के अवसर बढ़ेंगे और यहां के युवाओं को पढ़ाई के लिए यहीं पर अच्छी सुविधाएं भी मिलेंगी.