श्रेणियाँ: राजनीति

बीजेपी ने दिया नया नारा- अबकी पार 400 के पार

नई दिल्ली: केंद्र मे सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव के बाद भी अपनी सल्तनत बरकरार रखने की हर संभव कोशिश में है। इसी कड़ी में अब भाजपा ने नया नारा जारी किया है। 2014 में अबकी बार मोदी सरकार सहित कई नारे जारी किए गए थे। हालांकि इस बार भाजपा ने नारे के जरिए नया टारगेट भी सेट किया है। वोटरों को लुभाने और पार्टी के कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए बीजेपी ने अबकी बार 400 के पार का नारा दिया है।

पांच साल पहले 2014 के आम चुनाव के लिए गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद पर प्रोजेक्ट किया गया था। मोदी लहर पर सवार हो भाजपा की नैया भी पार हो गई। मोदी को बतौर पीएम कैंडीडेट उतार एनडीए के खाते में 336 सीटें आई थीं। जिसमें से 543 सीटों वाली लोकसभा में बीजेपी ने ही अपने दम पर पूर्ण बहुमत पा लिया था। भाजपा को 2014 में 282 सीटें मिली थीं।

इस मुद्दे पर भाजपा नेता अनुराग ठाकुर ने कहा, जिस तरीके से मोदी सरकार ने बीते साढ़े चार साल में काम किया है, उसके देखते हुए देश की जनता नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से प्रधानमंत्री पद पर देखना चाहती है। 1984 के बाद ऐसा पहली बार हुआ था, जब किसी एक पार्टी ने अपने दम पर बहुमत हासिल किया हो। बीजेपी सरकार ने सत्ता में आने के बाद कई बड़े फैसले लिए। इसलिए भारतीय जनता पार्टी 2019 के चुनाव में 400 का आंकड़ा पार कर जाएगी।

आगामी लोकसभा चुनाव के साथ ही अनुराग ठाकुर ने बीते साल हुए विधानसभा चुनाव का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, भले ही भाजपा को मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में संख्या बल न मिला हो लेकिन इन तीनों ही राज्यों के परिणाम का असर आगामी आम चुनाव पर नहीं पड़ेगा। तीन राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद जनता एक बार फिर समझ चुकी है कि यह वादे पूरे नहीं करते और झूठ बोलते हैं।

उन्होंने आगे कहा, पांच साल पहले 2014 में को जनता ने भाजपा का काम भी नहीं देखा था, इसके बावजूद जनता ने नरेंद्र मोदी पर भरोसा किया और पार्टी 282 सीटें जीतने में कामयाब रही। इस बार कांग्रेस को चुनाव में 2014 की तुलना में कम सीटें मिलेंगी।

Share

हाल की खबर

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024