लखनऊ। यूपी की वुशु टीम ने गत 22 से 27 जनवरी तक जालंधर (पंजाब) में हुई 18वीं राष्ट्रीय सब जूनियर वुशू प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए शानशू में पांच स्वर्ण, चार रजत व तीन कांस्य सहित कुल 12 पदक जीतते हुए उपविजेता ट्राफी अपने नाम की। इस वर्ग में हरियाणा की टीम पहले स्थान पर रही जबकि राजस्थान को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। यूपी टीम ने ताउलू स्पर्धाओं में भी तीन कांस्य पदक जीते।
टीम की इस सफलता पर उत्तर प्रदेश वुशू एसोसिएशन के महासचिव श्री मनीष कक्कड़ ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने टीम के दल प्रबंधन समिति के सदस्यों विजेंद्र सिंह, प्रवेश कुमार रावत, पंकज जायसवाल व रामदास रावत की भी भूरि-भूरि सराहना की।

यूपी के पदक विजेता खिलाड़ी इस प्रकार हैंः

बालक शान शूः-

स्वर्णः यश राणा (20 किग्रा), कृष (36 किग्रा), मनी (42 किग्रा), शिव प्रताप चौहान (48 किग्रा), रजतः अभय शर्मा (32 किग्रा), आदित्य कुमार (52 किग्रा), कांस्यःशौर्य (28 किग्रा)।

बालिका शान शूः-

स्वर्णः अनुसुइया (52 किग्रा), रजतः साइमा (56 किग्रा), राशि सोलंकी (60 किग्रा), कांस्यः लविश अधाना (24 किग्रा), दृष्टि सोलंकी (42 किग्रा)।

बालक ताउलूः-कांस्यः देव शर्मा (क्यांगशू)।

बालिका ताउलूः-कांस्यः श्रुति शर्मा (42 ताइचीक्वान)

ताउलू टीम स्पर्धा:-कांस्यः दिव्यांशु शर्मा, देव शर्मा, वैभव सिंह, दिव्यांशी जोशी, दिव्यांश तिवारी, विशाल कुमार (गु्रप इवेंट)।