श्रेणियाँ: उत्तर प्रदेश

बुलंदशहर हिंसा: आरोपी नट की पत्नी ने पुलिस पर लगाए फ़र्ज़ी सबूत प्लांट करने के आरोप

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पिछले साल दिसंबर में हुई हिंसा में नया मोड़ उस समय आ गया जब हिंसा में मारे गए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह का सरकारी मोबाइल फोन मुख्य आरोपी प्रशांत नट के घर से बरामद किया गया है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। अब आरोपी की पत्नी ने इसे लेकर सवाल उठाए हैं। प्रशांत नट की पत्नी ने पुलिस पर अपने पति के खिलाफ झूठे साक्ष्य प्लांट करने का आरोप लगाया है।

प्रशांत की पत्नी का आरोप है कि इंस्पेक्टर सुबोध कुमार का मोबाइल फोन जो उनके घर से जब्त किया गया था, उसे उस पुलिस की टीम ने वहीं रखा था, जो उस जगह की तलाशी लेने आए थे।

उन्होंने कहा, 'पुलिस हमारे पास यह कहते हुए आई कि उनके पास सर्च वारंट है। उन्होंने पूछा कि प्रशांत का कौन सा कमरा है। 2 पुलिस वाले अंदर गए और ड्रेसिंग टेबल पर एक फोन रखा। जब हमने कहा कि यह हमारा नहीं है, तो उन्होंने हमें चुप रहने के लिए कहा। पुलिस अपने साथ फोन भी लाई थी।'

इससे पहले रविवार को पुलिस ने कहा, 'हिंसा में मारे गए इंस्पेक्टर का फोन उस व्यक्ति के आवास से मिला है, जिसने कथित रूप से उन्हें गोली मारी थी।'

गौरतलब है कि गत 3 दिसंबर को स्याना कोतवाली क्षेत्र में यह घटना हुई थी। गोकशी के संदेह के बाद उग्र भीड़ की पुलिस के साथ झड़प हो गई थी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी प्रशांत नट के घर से शनिवार को इंस्पेक्टर सुबोध कुमार का फोन सीयूजी (क्लोजड यूजर ग्रुप) नंबर के साथ बरामद किया गया। इसके अलावा पांच और फोन भी बरामद किए गए।

नट ने हिंसा के दौरान इंस्पेक्टर को कथित रूप से गोली मारी थी। नट को सिकंदराबाद से 18 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था और इस समय वह जेल में है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया, 'हमें सूत्रों से सूचना मिली थी कि इंस्पेक्टर सुबोध कुमार का फोन नट के घर में हो सकता है और इसके लिए अदालत से हमने तलाशी वारंट लिया।'

उन्होंने बताया कि इंस्पेक्टर पर गोली चलाने के लिए इस्तेमाल की गई पिस्तौल का अभी पता नहीं लग सका है और उसकी तलाश जारी है।

Share

हाल की खबर

4 जून को झूठों के सरदार देश छोड़कर भाग सकते हैं, लोग नज़र रखें: शाहनवाज़ आलम

आगरादिनों दिन गिरती मोदी जी की भाषा भाजपा के हार की गारंटी है. मोदी जितना…

मई 5, 2024

कर्नाटक सेक्स काण्ड: प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया नोटिस

यौन उत्पीड़न के आरोपी जद (एस) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर एसआईटी ने शिकंजा कसना…

मई 5, 2024

कोहली के बयान पर भड़के गावस्कर

विराट कोहली को अपने स्ट्राइक रेट के चलते कई आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।…

मई 4, 2024

पेटीएम को लगा बड़ा झटका, चेयरमैन भावेश गुप्ता का इस्तीफ़ा

मोबाइल भुगतान फर्म पेटीएम के लिए एक बड़ा झटका, अध्यक्ष और मुख्य परिचालन अधिकारी भावेश…

मई 4, 2024

नया प्रधानमंत्री चुनने का समय आ गया: प्रियंका गाँधी

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर चुनाव प्रचार के दौरान अपने भाषणों…

मई 4, 2024

जन मुद्दों पर अपना रुख साफ करें सभी दल: आइपीएफ

बभनी, सोनभद्ररोजगार, जमीन, शिक्षा, स्वास्थ्य, शुद्ध पेयजल और पर्यावरण की रक्षा जैसे जनता के जीवन…

मई 4, 2024